सिंचाई विभाग की जमीन हो रहा धड़ल्ले से अवैध कब्जा, किया जा…- भारत संपर्क

0

सिंचाई विभाग की जमीन हो रहा धड़ल्ले से अवैध कब्जा, किया जा पक्के मकान का निर्माण, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा। सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीनों पर भू माफियाओं की नजर है। व्यापक पैमाने पर बेजा कब्जा कर विभाग की जमीन पर पक्के भवन बना लिए गए हैं। शहर के बीचोचीच राताखार पुल के समीप नहर के दायें व बाएं तरफ सिंचाई विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कलेक्टर से शिकायत की है।
कलेक्टर से किए गए शिकायत पत्र में दिलीप मिरी ने कहा है कि कोरबा के हृदयस्थल के मुख्य जगह पर राताखार पुल के समीप नहर के दायें व बाएं तरफ सिंचाई विभाग की जमीनों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है, और आज भी बदस्तूर जारी है। यह जमीन करोड़ों की है। पूर्व में भी उनके द्वारा लिखित शिकायत किया गया था, परन्तु आजतक कोई कार्यवाही न होने के कारण किया सर्विस सेण्टर के सामने व बागल में सिंचाई विभाग के बड़े भूभाग में पक्का निर्माण किया जा रहा है। जिसपर कार्यवाही करना उचित होगा, ताकि सरकारी सम्प्पति संरक्षित व सुरक्षित हो सके और आगे आम लोगों के निस्तारी की आवश्यकता पर काम आ सके जिससे जनता की भलाई होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री ने की घोषणा – भारत संपर्क न्यूज़ …| इधर ‘जाट’ का हो रहा बंटाधार, उधर नए मिशन को तैयार Sunny Deol, लोग बोले- खींच दो… – भारत संपर्क| *रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री…- भारत संपर्क