खिलाड़ी है या सुपरमैन! आयुष बडोनी ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, हर कोई रह … – भारत संपर्क

0
खिलाड़ी है या सुपरमैन! आयुष बडोनी ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, हर कोई रह … – भारत संपर्क

आयुष बडोनी का हैरतअंगेज कैच. (फोटो- Instagram/AyushBadoni)
एसीसी टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में भी टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना दूसरा ग्रुप स्टेज मैच संयुक्त अरब अमीरात की टीम के खिलाफ खेला. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 7 विकेट से बाजी मारी. इस मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी आयुष बडोनी की ओर से एक हैरतअंगेज कैच भी देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
आयुष बडोनी का हैरतअंगेज कैच
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी उच्च स्तर की फील्डिंग की है. संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. आयुष बडोनी ने यूएई की पारी के दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा, जो किसी करिश्मे से कम नहीं था. दरअसल, इस पारी में 15वां ओवर रमनदीप सिंह कर रहे हैं. इस ओवर में रमनदीप सिंह की एक गेंद पर यूएई के बल्लेबाज मुहम्मद जवादुल्लाह ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. मुहम्मद जवादुल्लाह सामने की ओर एक बड़ा शॉट खेलने में भी कामयाब रहे. लेकिन आयुष बडोनी लॉग-ऑन पर खड़े थे. ये गेंद उनसे तोड़ी दूर थी, ऐसे में आयुष बडोनी ने फुर्ती दिखाते हुए दौड़ लगाई और छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया. उनके इस एफर्ट को देखकर हर कोई चौंक गया.

𝐅𝐥𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐦𝐨𝐝𝐞 🔛
A super catch by Ayush Badoni! 👐@BCCI#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/imOQae1Xu6
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 21, 2024

आयुष बडोनी से पहले पिछले मुकाबले में रमनदीप सिंह ने भी एक कमाल का कैच पकड़ा था. रमनदीप सिंह ने बाउंड्री पर डाई लगाते हुए 1 हाथ से गेंद को लपका था. संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भी खिलाड़ियों ने अच्छी फील्डिंग की और मुकाबले में कुल 7 कैच लपके. बता दें, आयुष बडोनी ने इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विनिंग रन भी बनाया. वह 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा.
टीम इंडिया की दमदार जीत
मुकाबले की बात की जाए तो संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और पूरी टीम 16.5 ओवर में ही 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऐसे में टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 108 रनों का टारगेट मिला. टीम इंडिया ने सिर्फ 10.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की ही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क| Police Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर निकली हैं भर्तियां, 12वीं…| चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, विवाद के बीच लिया ये फैसला – भारत संपर्क| गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश| राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …