IPL शुरू करने वाले ललित मोदी बेच रहे अपना ये कारोबार, क्या…- भारत संपर्क

0
IPL शुरू करने वाले ललित मोदी बेच रहे अपना ये कारोबार, क्या…- भारत संपर्क
IPL शुरू करने वाले ललित मोदी बेच रहे अपना ये कारोबार, क्या बंद होंगे '24 Seven' स्टोर?

ललित मोदी बेच रहे 24 Seven Image Credit source: File Photo

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बनाने वाले ललित मोदी का बिजनेस ग्रुप कई सेक्टर में काम करता है. अब वह अपने रिटेल बिजनेस को बेचने जा रहे हैं, जो देशभर में ’24 Seven’स्टोर चलाती है. क्या इसके बाद देशभर से ’24 Seven’के स्टोर बंद होने लगेंगे?

ललित मोदी के बिजनेस ग्रुप मोदी एंटरप्राइजेज की फ्लैगशिप कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स है. ये गोल्ड फ्लेक से लेकर रेड एंड वाइट और कैवेंडर्स जैसी सिगरेट्स बनाती है. यह फिलिप मॉरिस के साथ लाइसेंस समझौते के तहत मार्लबोरो ब्रांड की सिगरेट की मेकिंग और सेल्स भी करती है. यही कंपनी रिटेल सेक्टर में ’24 Seven’ नाम से जनरल स्टोर्स चलाती है, जहां ग्रॉसरी से लेकर रेस्टोरेंट सर्विस दोनों की सुविधा मिलती है.

घाटे में चल रही ’24 Seven’

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का कहना है कि उसका रिटेल कारोबार घाटे में चल रहा है. इसलिए कंपनी ने ’24 Seven’स्टोर के कारोबार को बेचने का फैसला किया है. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने शुक्रवार को इस बारे में शेयर बाजार को सूचना दी. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को एक बैठक में फैसला किया कि वह अपने रिटेल सेगमेंट के ऑपरेशन से बाहर निकलेगी. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के देशभर में दिसंबर 2023 तक 150 स्टोर हैं.

ये भी पढ़ें

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने अपने रिटेल कारोबार का रिव्यू करने, लोगों से फीडबैक लेने और भविष्य में इसकी संभावनाओं को देखते हुए उचित विचार के बाद इस संबंध में निर्णय लिया है. रिटेल कारोबार से निकलने का काम जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद होगा. बीते वित्त वर्ष में कंपनी के 24सेवन कारोबार का राजस्व 396 करोड़ रुपए रहा था, ये गॉडफ्रे फिलिप्स के कुल ऑपरेशन का महज 9.3 प्रतिशत है.

ललित मोदी हैं लंदन में

कंपनी के प्रमुख ललित मोदी भी इस समय भारत में वांछित हैं. उनके ऊपर आईपीएल के मीडिया राइट्स बेचने में घोटाला करने का आरोप है. अभी वह लंदन में रहते हैं. हाल में वह बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपने संबंधों को लेकर भी चर्चा में रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…| बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क