क्या मुकेश अंबानी की Jio खरीद रही Paytm? हो गया सच का खुलासा…- भारत संपर्क

0
क्या मुकेश अंबानी की Jio खरीद रही Paytm? हो गया सच का खुलासा…- भारत संपर्क
क्या मुकेश अंबानी की Jio खरीद रही Paytm? हो गया सच का खुलासा

Paytm और Jio की डील को लेकर बड़ा खुलासा

पेटीएम पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैन लगाने के बाद से लोगों को डर सता रहा है कि उनका पैसा सेफ रहेगा या नहीं. इस बीच चर्चा है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सविसेस लिमिटेड, पेटीएम के वॉलेट बिजनेस को खरीद सकती है. लेकिन अब इस खबर पर सच का खुलासा हो गया है.

पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और जियो फाइनेंशियल्स ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई दे दी है. वैसे चर्चा एचडीएफसी बैंक के पेटीएम को बचाने की भी हो रही है, लेकिन इस बारे में बैंक की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

जियो फाइनेंशियल ने कही ये बात

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने सोमवार को साफ कर दिया कि ‘पेटीएम वॉलेट’ खरीदने को लेकर वह वन97 कम्युनिकेशंस के साथ किसी तरह की बातचीत करने के पक्ष में नहीं है.

ये भी पढ़ें

शेयर मार्केट को दी डिटेल्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड ने बताया कि इस बारे में जितनी भी खबरें मीडिया में चल रही हैं, वह सभी स्पेक्युलेशन हैं. हम इस तरह की किसी बातचीत में शामिल नहीं है.

पेटीएम ने भी दी अपनी सफाई

इस बीच पेटीएम की तरफ से भी इस बात को लेकर सफाई दे दी गई है. उससे भी शेयर बाजारों ने इसे लेकर क्लेरिफिकेशन मांगा था. पेटीएम ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि जियो फाइनेंशियल के साथ किसी तरह की डील की बात मनगढंत है. इसका कोई आधार नहीं है और ये तथ्यात्मक तौर पर गलत है.

गौरतलब है कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विसेस पर बैन लगा दिया है. पेमेंट्स बैंक ना तो कोई नई जमा स्वीकार कर सकता है, जबकि नए ग्राहक बनाने पर मार्च 2022 से ही रोक लगी हुई है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को मोटा-मोटा 29 फरवरी तक अपने पैसे खर्च करने का समय दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से अपने हुनर को निखारकर आत्मनिर्भरता प्राप्त…- भारत संपर्क| 10 करोड़ की मानहानि का मामला, शिवराज की याचिका पर फैसला सुरक्षित – भारत संपर्क| सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल; देखें VIDEO| एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …