रोहित शर्मा क्या कुलदीप यादव को टीम से बाहर करने वाले हैं? धर्मशाला में ये … – भारत संपर्क

कुलदीप यादव धर्मशाला में नहीं खेलेंगे? (PC-PTI)
धर्मशाला टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने एक ऐसी बात कही है जो कई भारतीय फैंस को चौंका गई है. रोहित शर्मा ने धर्मशाला में मीडिया को बताया कि वो प्लेइंग इलेवन में तीन पेसर्स को मौका देने के बारे में सोच रहे हैं. रोहित ने कहा कि अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं हुई है लेकिन वो ऐसा विचार कर रहे हैं कि तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में चुने जाएं. धर्मशाला में तीन तेज गेंदबाज का मतलब ये है कि टीम इंडिया दो ही स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी. मतलब अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव में से कोई एक बाहर बैठेगा. अश्विन का तो धर्मशाला टेस्ट खेलना तय है और जडेजा को उनकी बल्लेबाजी की वजह से ड्रॉप करने के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता तो ऐसे में बचते हैं कुलदीप यादव, तो क्या रोहित शर्मा उन्हें ही प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर देंगे?
कुलदीप यादव पर खतरा?
कुलदीप यादव ने इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. राजकोट, रांची में तो उन्होंने टीम को जीत दिलाई है. लेकिन धर्मशाला में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, ये देखने वाली बात होगी. अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा तीन पेसर्स को मौका देने की बातें क्यों कर रहे हैं? धर्मशाला का मौसम, वहां की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है. पिछले टेस्ट में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह टीम में आ गए हैं तो उनका तो प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है, सिराज को भी मौका मिल सकता है और आकाश दीप भी प्लेइंग इलेवन में चुने जा सकते हैं. तो क्या आकाश दीप के लिए कुलदीप को ड्रॉप किया जाएगा?
रजत पाटीदार बने रहेंगे
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजत पाटीदार के टीम में बने रहने के संकेत दिए. रोहित ने कहा कि इतने कम वक्त में रजत पाटीदार को नकारना सही नहीं है. टीम इंडिया जानती है कि रजत में टैलेंट है इसलिए वो इस खिलाड़ी को बैक कर रही है.
धर्मशाला टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.