PM की घिबली पर ChatGPT का रिएक्शन, क्या भारत को पटाने की कोशिश में है कंपनी – भारत संपर्क

0
PM की घिबली पर ChatGPT का रिएक्शन, क्या भारत को पटाने की कोशिश में है कंपनी – भारत संपर्क
PM की घिबली पर ChatGPT का रिएक्शन, क्या भारत को पटाने की कोशिश में है कंपनी

Sam Altman, Narendra Modi

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन कुछ महीने पहले ही भारत दौरे पर आए थे. अब सैम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Studio Ghibli स्टाइल में बनी फोटोज पर रिएक्शन दिया. कंपनी का ये रिएक्शन कहीं ना कहीं भारत को पटाने की कोशिश को दिखाता है. इन दिनों चैटजीपीटी का इमेज जेनरेटर पर घिबली स्टूडियो स्टाइल टूल काफी पॉपुलर हो रहा है. भारत में घिबली स्टाइल फोटो की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है. ऐसे में कंपनी ने ऐलान भी किया है कि चैटजीपीटी सभी के लिए फ्री हो गया है.

पीएम मोदी की फोटोज भारत सरकार के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म MyGov ने शेयर की थी. इस पोस्ट को सैम ऑल्टमैन ने अपनी प्रोफाइल से रीशेयर कर के अपना रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें

सैम ऑल्टमैन ने पीएम की घिबली फोटो को किया रिशेयर

सैम ने प्रधानमंत्री मोदी जिन फोटोज को रीशेयर किया है. वो सभी घिबली स्टाइल की फोटोज हैं. इनमें पीएम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने वाली फोटो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ की फोटो आदि शामिल हैं. MyGov ने सभी फोटोज अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट की थी. जिन्हें सैम ने अपनी पोस्ट में रीशेयर कर के भारत के झंडे का इमोजी बनाकर पोस्ट किया है.

सैम के रिएक्शन पर यूजर्स के आरोप?

ऑल्टमैन की पोस्ट पर यूजर्स के मिक्स रिएक्शन्स आ रहे हैं. कुछ लोग उनके रिएक्शन को पसंद कर रहे हैं. लेकिन कई लोग नाराजगी जता रहे हैं. कुछ यूजर्स का आरोप है कि OpenAI के CEO ने ये पोस्ट भारतीय यूजर्स को लुभाने के लिए शेयर किया है.

ChatGPT का घिबली स्टाइल

ChatGPT के घिबली स्टाइल सोशल मीडिया पर तो ट्रेंड में बना हुआ है. लेकिन इसको लेकर काफी विवाद भी शुरू हो गया है. इसके जरिए कई यूजर्स के फोटो खराब बनकर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स चैटजीपीटी से निराश है. इसके अलावा विवाद की सबसे बड़ी वजह ये है कि ये आर्टवर्क 1985 में जापानी एनिमेशन स्टूडियो Studio Ghibli ने खड़ा किया था. OpenAI पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो इस आर्टवर्क से पैसे कमा रहा है. इसका फायदा उठा रहा है. इससे Studio Ghibli जिसने इसे बनाया उसे कोई बेनिफिट नहीं मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने ब… – भारत संपर्क| ‘सिंकदर’ को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों… – भारत संपर्क| AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिल, ये 5 तरीके करेंगे सब मेटेंन – भारत संपर्क