क्या ऋतिक रोशन की ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल बनने वाला है? फरहान अख्तर… – भारत संपर्क

0
क्या ऋतिक रोशन की ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल बनने वाला है? फरहान अख्तर… – भारत संपर्क
क्या ऋतिक रोशन की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनने वाला है? फरहान अख्तर ने क्या बताया

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल

साल 2011 में डायरेक्टर जोया अख्तर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के नाम से एक फिल्म लेकर आई थीं, जिसमें तीन ऐसे दोस्तों (अर्जुन, कबीर और इमरान) की कहानी दिखाई गई थी, जो रोड ट्रिप पर निकलते हैं. ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि लोग एक बार फिर से तीनों दोस्तों को देखना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स से इसका सीक्वल बनाने की मांग करते रहते हैं.

अब फिल्म के इमरान यानी फरहना अख्तर ने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’ पर बात की है. पिंकविला के एक सेशन में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो पहले उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमलोगों ने पहले ही फिल्म में ‘दोबारा’ टर्म का इस्तेमाल कर लिया है. इसलिए हम पार्ट को क्या बुलाएंगे? हमारे पास कहानी है, पर टाइटल नहीं, इसलिए हम फंसे हुए हैं. ऐसा फिल्ममेकिंग की हिस्ट्री में पहली बार हुआ है.”

हालांकि, ये सिर्फ एक मजाक था. आगे वो कहते हैं, “हम सब चाहते हैं कि सीक्वल बने, क्योंकि ये एक पसंद की गई फिल्म है. हमलोगों से अक्सर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के सीक्वल के बारे में पूछा जाता है. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि सीक्वल के लिए जोया कुछ लेकर आएगी. ये उसके दिमाग की उपज है, इसलिए हम उम्मीद करते हैं.”

ये भी पढ़ें

हिट हुई थी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई थी. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 153 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस फिल्म में कटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन, नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आए थे.

फरहान अख्तर से शाहरुख के साथ रीयूनियन को लेकर भी सवाल किया गया. जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हां बिल्कुल, हम कुछ ढूंढेंगे, जिसपर हम काम करना चाहते हैं और हम पक्का करेंगे.” आगे उन्होंने कहा, “आपको बस कुछ तलाश करना होता है, जिससे आप किसी के साथ कनेक्ट कर सकेंगे.” बहरहाल, शाहरुख और फरहान ने ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में साथ काम किया है. हालांकि, ‘डॉन 3’ में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत