ट्रेन में टॉयलेट गंदा है या हो रही है कोई परेशानी, यहां शिकायत करने पर मिनटों… – भारत संपर्क

0
ट्रेन में टॉयलेट गंदा है या हो रही है कोई परेशानी, यहां शिकायत करने पर मिनटों… – भारत संपर्क
ट्रेन में टॉयलेट गंदा है या हो रही है कोई परेशानी, यहां शिकायत करने पर मिनटों में होगी सुनवाई

ट्रेन में टायलेट गंदी है तो ऑनलाइन यहां करें शिकायतImage Credit source: PTI

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और आपको टॉयलेट गंदा मिलता है तो परेशान ना हों. आप ट्रेन के टॉयलेट को 15 मिनट में क्लीन करा सकते हैं. यही नहीं टॉयलेट ही नहीं आप किसी भी तरह की मदद के लिए यहां पर शिकायत कर सकते हैं. अगर आपको अपने सफर के दौरान कोई भी दिक्कत होती है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं और 15 मिनट के अंदर उसका सॉल्यूशन हासिल कर सकते है.

ट्रेन का टायलेट गंदा है तो यहां करें शिकायत

  • इसके लिए बस आपको अपने फोन में रेल मदद ऐप इंस्टॉल करना होगा. ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों पर मिल जाएगा. ऐप ओपन होने के बाद कंप्लेंट सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर आप जिस भी कैटेगरी की कंप्लेंट करना चाहते हैं वो सलेक्ट कर सकते हैं. यहां आपको कई सारे ऑप्शन होंगे उसमें से कोच क्लीनलीनेस के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • इसके नीचे सब कैटेगरी में भी यही सलेक्ट करें. सब कैटेगरी में टॉयलेट सलेक्ट कर लें. इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन पॉलो करें, मांगी गई थोड़ी इंफॉर्मेशन भरें जैसे डेट फाइल आदि.
  • इसके बाद अपनी कंप्लेंट को सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद 10 से 15 मिनट के अंदर कोई ना कोई आएगी और टॉयलेट को क्लीन करके चला जाएगा.
  • इसके अलावा भी सफर के दौरान अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो इसमें आप वो शिकायत भी कर सकते हैं.
Railmadad App Process In Hindi

RailMadad App Process In Hindi

इसमें मेडिकलस सिक्योरिटी, स्टाफ बिहेवियर, केटरिंग, वाटर आदि जैसी सभी परेशानियों के लिए कंप्लेंट की जा सकती है. बस आपको अपनी परेशानी से मिलती जुलती कैटगरी सलेक्ट करनी होगी.

इसके अलावा अगर आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी है या कोई सिक्योरिटी रिलेटेड मामला है तो आप कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको 139 पर कॉल करना होगा.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…