क्या इजरायल और हमास के बीच हुआ सीजफायर, क्रूड ऑयल 80 डॉलर से…- भारत संपर्क

0
क्या इजरायल और हमास के बीच हुआ सीजफायर, क्रूड ऑयल 80 डॉलर से…- भारत संपर्क

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की रिपोर्ट ने कच्चे तेल की कीमतों में धराशाई कर दिया और खाड़ी देशों का तेल जो 82 डॉलर से ऊपर चल रहा था, वो एक झटके में 80 डॉलर से नीचे आ गया. बाद में इस बात की भी पुष्टी कर दी गई कि खबर पूरी तरह से निराधार थी और यूद्धविराम की स्थिति अभी नहीं आई है. जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमतों में ये गिरावट फौरी तौर पर है. अभी ऐसा कोई ट्रिगर नहीं है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिले. वैसे फेड ने ब्याज दरों में कटौती ना कर और कोई जल्दबाजी ना दिखाने को जो फैसला लिया है, उससे थोड़ा बहुत असर देखने को मिल सकता है. वर्ना कच्चे तेल को लेकर जो सेंटीमेंट देखने को मिल रहे हैं वो कीमतों में इजाफे की ओर ही इशारा कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर कोई फैसला अभी तक नहीं हो सका है. देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत फ्रीज प्वाइंट पर है. वैसे अनुमान ये है कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी या फिर रिटेल महंगाई के आंकड़ों के आने के पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बीच बैठक हो सकती है. जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का ऐलान हो सकता है. जानकारों का मानना है कि चुनाव में पेट्रोल डीजल की कीमतों को भुनाने के लिए थोड़ा वक्त लिया जा रहा है. कीमतों ऐसे समय पर कम करने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा, जब चुनाव थोड़ा और नजदीक होंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि कच्चे तेल की कीमतों इंटरनेशनल मार्केट में क्या हो गई हैं? साथ ही देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हो गए हैं?

एक निराधार रिपोर्ट से नीचे आए कच्चे तेल के दाम

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की निराधार रिपोर्टों और बिजली कटौती के कारण एक बड़ी अमेरिकी रिफाइनरी को बंद करने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. कतर के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि अभी तक कोई युद्धविराम नहीं हुआ है, लेकिन इस बात को भी दोहराया कि हमास को इस सप्ताह के शुरू में युद्धविराम प्रस्ताव मिला था. ब्रेंट क्रूड वायदा 1.85 डॉलर या 2.5 फीसदी गिरकर 78.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 2.03 डॉलर या 2.7 फीसदी गिरकर 73.82 डॉलर पर आ गया.

ये भी पढ़ें

मिडिल ईस्ट में तनाव के कारण हाल ही में तेल की कीमतें बढ़ी हैं. लाल सागर में जहाजों पर यमन स्थित हूती हमले जारी हैं, जिससे लागत बढ़ रही है और ग्लोबल ऑयल मार्केट बाधित हो रहा है. हूती ग्रुप ने यह भी कहा कि वह अमेरिकी और ब्रिटिश युद्धपोतों पर हमले जारी रखेगा, जिसे वह आत्मरक्षा का कार्य कहता है.

कब सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल?

देश का अंतरिम बजट आने के बाद अब लोगों की जुबां पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें हैं. करीब दो सालों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें फ्रिजिंग प्वाइंट पर है. जानकारों की मानें तो इस हफ्ते आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग है. जिसमें देश की जीडीपी के साथ महंगाई का भी प्रोजेक्शन होगा. इसके बाद 12 फरवरी के आसपास देश में सरकार महंगाई के आंकड़ें भी पेश करेगी. जिसके 5 फीसदी से नीचे आने के आसार है. उसके बाद पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बीच बैठक होने की बात सामने आ रही है.

बैठक में ये फैसला होगा कि पेट्रोल और डीजल के दाम कब से कम किए जा सकते हैं? इसके अलावा ये भी डिसाइड किया जाएगा कि कीमतों को कितना कम किया जाए? मौजूदा समय में बीपीसीएल को छोड़कर अभी आईओसीएल और एचपीसीएल के तिमाही नतीजों के आंकड़ें सामने नहीं आए हैं. उनके भी कुछ दिनों में आने की उम्मीदें हैं. मुमकिन है कि तीनों का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष में 75 हजार करोड़ रुपए को पार कर सकता है. वैसे ऑयल कंपिनयों को पेट्रोल पर 11 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर का फायदा हो रहा है.

फ्रीज हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश के महानगरों में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई 2022 के दिन बदलाव देखने को मिला था. उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था. उसके बाद कुछ प्रदेशों ने वैट को कम या बढ़ाकर कीमतों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. दिलचस्प बात ये है कि जब से देश में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज बदलाव होने की शुरुआत हुई है, तब से यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने रिकॉर्ड टाइमलाइन के दौरान कोई बदलाव नहीं किया है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत

  1. नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर
  2. कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर
  3. मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर
  4. चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर
  6. चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर
  7. गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर
  8. लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर
  9. नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KVS Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन | KVS…| ऑनर किलिंग: WhatsApp चैट देखकर आपे से बाहर हुआ भाई, बहन को 25 बार चाकू से…| Raigarh News: सौरभ नामदेव बने ABVP के जिला संयोजक- भारत संपर्क| तीन दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, गाजीपुर और मिर्जाप… – भारत संपर्क| Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क