ये स्कूल है या सांपों का घर? 4 दिन में निकले 44 जहरीले सांप… नहीं आ रहे…

0
ये स्कूल है या सांपों का घर? 4 दिन में निकले 44 जहरीले सांप… नहीं आ रहे…
ये स्कूल है या सांपों का घर? 4 दिन में निकले 44 जहरीले सांप... नहीं आ रहे टीचर और छात्र

कॉन्सेप्ट इमेज.

बिहार के स्कूल चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं. यहां सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या जहां न के बराबर रहती है तो वहीं मास्टर साहब भी आराम फरमाते हुए दिखाई देते हैं. तभी तो एक स्कूल में छात्र-छात्राओं की जगह सांपों का बसेरा हो गया. यह स्कूल कटिहार जिले में स्थित है. स्कूल में चार दिनों से लगातार सांप निकल रहे हैं. अब तक 44 सांप निकल चुके हैं. सांपों के निकलने से जो छात्र-छात्राएं स्कूल आ रहे थे, वो भी डरे-सहमे हैं. वहीं मास्टर साहब लोग भी हैरान-परेशान हैं.

इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है. राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. वहीं कोसी नदी में आई बाढ़ से कई जिले डूबे हुए हैं. इससे लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. जिले के बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरी में बीते चार दिन से लगातार सांप निकल रहे हैं. शुरू में तो स्कूल के ही एक शिक्षक राज कुमार ने सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें बचाया और डिब्बों में बंद कर रखा.

पश्चिम बंगाल से आई टीम

हालांकि जब उन्होंने देखा कि सांप और अधिक संख्या में निकलने लगे तो बीते शनिवार को पश्चिम बंगाल से सांप पकड़ने वाली टीम को बुलाया. सांप पकड़ने वाली टीम ने स्कूल पहुंचकर एक-एक कर सांपों को खोजा. इस दौरान काफी ज्यादा संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ स्कूल में जमा हो गई. टीम ने सांप और उनके अंडों को इक्टठा किया और अपने साथ पश्चिम बंगाल के रायगंज लेकर चली गई.

डरे सहमे हैं छात्र, बंद कर दिया गया स्कूल

स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शाह ने बताया कि सांपों को निकलते देख स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पठन-पाठक का कार्य भी नहीं हो रहा है. बच्चों के साथ-साथ टीचर भी डरे हुए हैं. बीते चार दिनों में 44 सांप निकले हैं. पिछले साल भी स्कूल से 36 सांप निकले थे. बारिश के मौसम में ये सांप निकलते हैं. हर साल इसी तरह सांपों के निकलने से बच्चों के माता-पिता भी चिंतित हैं. इस मामले से उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा रायगढ़, ढोल-नगाडो के साथ हुआ भगवान गणेश प्रतिमा का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: सड़क हादसों पर रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, खुद हो गया हादसे का शिकार;… – भारत संपर्क| *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांसाबेल के शासकीय कन्या स्कूल में…- भारत संपर्क| जुकाम होने पर बार-बार छींक आने से हो जाते हैं परेशान, ये नुस्खे दिलाएंगे तुरंत…| एनटीपीसी लारा में स्वछता ही सेवा अभियान का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …