क्या ये है मंदी की आहट? देश की टॉप 3 आईटी कंपनियों में घट गए…- भारत संपर्क

0
क्या ये है मंदी की आहट? देश की टॉप 3 आईटी कंपनियों में घट गए…- भारत संपर्क
क्या ये है मंदी की आहट? देश की टॉप-3 आईटी कंपनियों में घट गए 64000 कर्मचारी

आईटी सेक्टर में घट गए कर्मचारी

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के 23 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उसके कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आई है. लेकिन ये हालत सिर्फ इंफोसिस की नहीं है, बल्कि देश की अन्य बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस और विप्रो की भी है, जहां पिछले साल की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 के अंदर कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आई है.

देश की टॉप-3 सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और विप्रो में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 64,000 के आसपास कर्मचारी घट गए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ये मंदी की आहट है, क्योंकि 2022 में भी दुनिया की बड़ी टेक कंपनी गूगल, फेसबुक, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन में कर्मचारियों की संख्या को कम किया गया था. हालांकि इन सभी कंपनियों में उस समय बड़े पैमाने पर छंटनी हुई थी.

इसलिए घटे कंपनियों में कर्मचारी

दुनिया भर में मांग कमजोर होने और ग्राहकों के टेक्नोलॉजी पर खर्च में कटौती के चलते इन कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या घटी हैं. भारत की आईटी सर्विस इंडस्ट्री ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक उतार-चढ़ाव के चलते दबाव महसूस कर रही है.

ये भी पढ़ें

विप्रो ने शुक्रवार को अपनी चौथी तिमाही के परिणाम घोषित किए. मार्च 2024 तक उसके कर्मचारियों की संख्या घटकर 2,34,054 रह गई, जो इससे एक साल पहले इसी महीने के अंत में 2,58,570 थी. इस तरह मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 24,516 की कमी आई है.

इंफोसिस ने कहा कि मार्च 2024 के अंत में उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 317,240 थी, जो पिछले साल की समान अवधि में 343,234 थी. इस तरह कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 25,994 की कमी हुई.

वहीं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस में भी कर्मचारियों की संख्या में 13,249 की गिरावट हुई. बीते वित्त वर्ष के अंत में इसके कुल 601,546 कर्मचारी थे. टीसीएस टाटा ग्रुप की कंपनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क