ईशा अंबानी का मेगा प्लान, भारत आएंगे ये 6 ग्लोबल फैशन ब्रांड…- भारत संपर्क

0
ईशा अंबानी का मेगा प्लान, भारत आएंगे ये 6 ग्लोबल फैशन ब्रांड…- भारत संपर्क

दुनिया के अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी 6 ग्लोबल फैशन ब्रांड्स को भारत लाने की तैयारी में है. वैसे तो अंबानी परिवार ने कई सेक्टर में अपना पैर पसारा हुआ है. भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 110 बिलियन डॉलर है. वर्तमान में ईशा अंबानी रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस रिटेल को लीड करती है.

उन्होंने साल 2022 से रिटेल कारोबार का कमान संभाला था. जिसके बाद भारत में ग्लोबल ब्रांड्स को भारत लाने की कवायद तेज हो गयी. 820000 करोड़ रुपये से अधिकवैल्यू वाली रिलायंस रिटेल ने पिछले साल कई प्रमुख ब्रांडों के साथ डील की है. बॉस से लेकर वर्साचे सहित कई अन्य ग्लोबल ब्रांड्स को भारत लाने की तैयारी है.

इन ब्रांड्स को भारत भारत लाने की तैयारी

अंबानी ने कई ग्लोबल ब्रांडों को अब तक भारत ला चुके है. ऐसे में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए 6 ग्लोबल फैशन ब्रांड्स कोभारत में लाने की तैयारी में है. इनमें से कुछ ब्रांड वर्साचे, अरमानी, बालेनियागा और बॉस है. इसके अलावा आने वाले महीनों में छह ग्लोबल फैशन ब्रांड्स आ सकते हैं. ये ब्रांड्स कुछ इस प्रकार है-

ये भी पढ़ें

  • ओल्ड नेवी
  • अरमानी कैफे
  • असोस
  • शीन
  • ईएल एंड एन कैफे
  • सैंड्रो और माजे बाय एसएमसीप ग्रुप

इस प्लेटफॉर्म पर मिलेगा

इन ब्रांड्स के कपड़े को खरीदने के लिए आप रिलायंस के ऐप Ajio का इस्तेमाल कर सकते है. वहीं सबधित ब्रांड के ऐप पर भी ले सकते है. साथ ही कुछ ब्रांड के कपड़े को जियो वर्ल्ड प्लाजा से भी खरीद सकते है. ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल ने हाल ही में चार नये नेल कलर ब्रांड के कलेक्शन को लॉन्च किया था. इनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट सीमिल था. नेल कलर के साथ-साथ, ब्रांड नो बम्प बेस, क्यूटी केयर और टफेन अप फॉर्मूले सहित नेल केयर भी लेकर आयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…