ईशान किशन-तिलक वर्मा का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, फिर भी टूट गया दिल – भारत संपर्क

0
ईशान किशन-तिलक वर्मा का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, फिर भी टूट गया दिल – भारत संपर्क

ईशान किशन-तिलक वर्मा का टूटा दिल. (फोटो- getty/pti)
इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में इस समय भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा देखने को मिल रहा है. भारत के कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिनमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तिलक वर्मा शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के दम पर काउंटी क्रिकेट में छाप छोड़ रहे हैं. जहां ईशान किशन नॉटिंघमशर के लिए खेल रहे हैं, वहीं तिलक वर्मा हैम्पशर की ओर से मैदान पर उतर रहे हैं. लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों को एक ही टीम में बड़ा झटका लगा है.
ईशान किशन के साथ फिर घटी ये घटना
नॉटिंघमशर के लिए खेल रहे ईशान किशन ने समरसेट के खिलाफ चल रहे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 128 गेंदों पर 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने न केवल नॉटिंघमशर को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उनकी बल्लेबाजी ने विपक्षी गेंदबाजों को भी परेशान किया. हालांकि, ईशान लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए. इससे पहले पिछले मैच में भी उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए थे.

तिलक वर्मा ने ऐसे गंवाया अपना विकेट
दूसरी ओर, हैम्पशर के लिए खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वॉर्सेस्टरशर के खिलाफ चल रहे मैच में तिलक ने पहली पारी में 171 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में धैर्य और तकनीक का शानदार मिश्रण देखने को मिला. हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, जिसके कारण उनकी पारी अर्धशतक तक सीमित रह गई. तिलक वर्मा, जो पहले ही भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं, वह अब काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके टेस्ट क्रिकेट के लिए भी अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं.
ये खिलाड़ी भी खेल रहे हैं काउंटी चैंपियनशिप
ईशान किशन और तिलक वर्मा के अलावा खलील अहमद और युजवेंद्र चहल भी इस समय काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. खलील अहमद एसेक्स की टीम के लिए खेल रहे हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल नॉर्थेंप्टनशर का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन फिलहाल कुछ खास नहीं रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वो 5 हरे पत्ते जिन्हें सूंघने भर से सिरदर्द हो जाता है कम, घर में लगा लें इनके…| रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा ‘आवतनी’, वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, नीट दोबारा परीक्षा का फैसला डबल बेंच ने…| प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से श्रीनिवास वर्मा को मिली बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में होगा सुरों का महामिलन,…- भारत संपर्क