कमबैक मैच में बुरी तरह से फेल हुए ईशान किशन, 12 गेंदों में खत्म हो गया खेल,… – भारत संपर्क

0
कमबैक मैच में बुरी तरह से फेल हुए ईशान किशन, 12 गेंदों में खत्म हो गया खेल,… – भारत संपर्क

ईशान किशन वापसी में फेल. (AFP Photo)
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. इसका कारण उनका साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर चले आना और फिर इसके बाद लगातार उनको लेकर आ रही खबरे हैं. ईशान ने टीम मैनेजमेंट से मेंटल ब्रेक मांगा था लेकिन फिर खबरें आई थीं कि ईशान लगातार मौके न मिलने से नाराज हैं और इसी कारण टीम छोड़कर आ गए. इस बीच उन्होंने रणजी ट्ऱ़ॉफी भी नहीं खेली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इस बात को लेकर भी ईशान से खफा है. इन सभी के बीच ईशान ने क्रिकेट की पिच पर वापसी. लेकिन उनकी वापसी फीकी रही. ईशान ने मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की.
ईशान इस टूर्नामेंट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए खेल रहे हैं. मंगलवार को इस टीम का सामना रूट मोबाइल टीम से था. इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 192 रन बनाए. ईशान की टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 16.3 ओवरों में 103 रनों पर ढेर हो गई
कैसा रहा ईशान का प्रदर्शन?
ईशान ने इस मैच में विकेटकीपिंग भी की. उन्होंने सयान मोंडल की गेंद पर सुमीत ढेकाले को स्टंप किया. बल्ले से ईशान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने महज 19 रन बनाए. इतने रन बनाने के लिए ईशान ने 12 गेंदों का सामना किया जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल रहे. वह अपनी टीम को 89 रनों की हार से नहीं बचा सके. ईशान क्रिकेट से ब्रेक लेकर बड़ौदा में थे और हार्दिक पंड्या के साथ वहीं अभ्यास कर रहे थे लेकिन पहले मैच में उनकी वापसी फीकी रही. उनसे जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी वो उन्होंने दिखाई नहीं. रूट मोबाइल टीम के लिए बाद्रे आलाम ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए.
आईपीएल की तैयारी
टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली थी. घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान ने टीम के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी राउंड के मैच नहीं खेले. उनको लेकर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी. लेकिन ईशान ने राहुल की बात नहीं मानी. इसी के चलते बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाया था और रणजी ट्रॉफी खेलने पर जोर दिया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा था कि घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के सख्त परिणाम हो सकते हैं क्योंकि ये टीम इंडिया में सेलेक्शन का पैमाना है. ईशान बड़ौदा में आईपीएल की तैयारी कर रहे थे. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. पंड्या इस सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क| युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क| Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …