रणजी ट्रॉफी छोड़ हार्दिक पंड्या के साथ जिम कर रहे ईशान किशन, उठा लिया 140 K… – भारत संपर्क

0
रणजी ट्रॉफी छोड़ हार्दिक पंड्या के साथ जिम कर रहे ईशान किशन, उठा लिया 140 K… – भारत संपर्क

ईशान किशन कब करेंगे वापसी? (PTI)
टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन अब सीधा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ही नज़र आएंगे. ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर वापस आ गए थे, उसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टीम इंडिया और बीसीसीआई की ओर से बार-बार खिलाड़ियों को कहा गया है कि वो रणजी ट्रॉफी खेलें, लेकिन ईशान किशन ने इस सलाह को इग्नोर किया है और इस बीच वो सामने आए हैं.
ईशान किशन ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हार्दिक पंड्या के साथ जिम में पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे हैं. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या जिम कर रहे हैं, यहां हार्दिक ने ईशान को ज्यादा वजन उठाने के लिए चैलेंज दिया है. दोनों के बीच इसको लेकर मस्ती चल रही है, साथ ही ईशान किशन फिर 130-140 किग्रा. तक का वजन भी उठा लेते हैं.

Ishan Kishan in the gym session with Hardik Pandya. 🔥pic.twitter.com/TN3HgEGJrN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2024

बता दें कि ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से ही खेलते हैं और अब हार्दिक पंड्या ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. ऐसे में जब से ईशान किशन टीम इंडिया की रडार से बाहर हुए हैं, उसके बाद से ही वो हार्दिक पंड्या के साथ हैं. यही वजह है कि वो रणजी ट्रॉफी में भी शामिल नहीं हो पाए, जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कहा था कि हर खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी खेलनी ही होगी.
अगर बात ईशान किशन की करें तो वो साउथ अफ्रीका दौरा छोड़कर भारत आ गए थे. उसके बाद उन्होंने टीम इंडिया से कोई संपर्क नहीं रखा, ईशान किशन के रवैये से टीम इंडिया का मैनेजमेंट और बोर्ड के अधिकारी नाराज़ थे. बार-बार अपील करने के बाद भी ईशान किशन रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं गए और अब वो सीधा आईपीएल की तैयारी करते दिख रहे हैं. यानी उनकी उम्मीद आईपीएल में वापसी करने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीटी कोतवाली प्रभारी को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने थमाया कारण बताओ…- भारत संपर्क| मां के लिए गोविंदा ने पैसे लिए थे उधार, मशहूर होटल ने भी नौकरी देने से कर दिया… – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने प्लेन में ऐसा क्या किया? हर कोई कर रहा है सलाम: Video – भारत संपर्क| न्यायालयों में ऑनलाइन गवाही की व्यवस्था सुनिश्चित करें- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| बढ़ेगा बिल-घटेगी कूलिंग, 90% लोग नहीं जानते AC Compressor रखने की सही जगह – भारत संपर्क