ईशान किशन की दलीप ट्रॉफी में एंट्री, सरफराज खान दूसरी बार देंगे ‘परीक्षा’ – भारत संपर्क

0
ईशान किशन की दलीप ट्रॉफी में एंट्री, सरफराज खान दूसरी बार देंगे ‘परीक्षा’ – भारत संपर्क

सरफराज खान को इंडिया बी के प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है. (Photo: PTI)
ईशान किशन की दलीप ट्रॉफी में एंट्री हो गई है. वह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. इसके पहले राउंड में वह इंजरी के कारण इंडिया डी के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. वहीं दूसरी ओर सरफराज खान को भी इंडिया बी की प्लेइंग XI में जगह मिली है. दूसरे राउंड में एक बार फिर से वह परीक्षा देने के लिए उतरेंगे. पहले राउंड में उन्होंने एक पारी में 9 और दूसरी में 46 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 16 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में तो जगह मिल गई थी लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्लेइंग XI में उनके खेलने की उम्मीद कम है. इसलिए टीम में चुने जाने के बावजूद उन्हें दलीप ट्रॉफी में खेलना पड़ रहा है, जबकि बाकी खिलाड़ी 13 सितंबर से चेन्नई में लगने वाले कैंप में जुटने वाले हैं.
खबर अपडेट हो रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क| Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क