‘सूटकेस में गन लेकर चलता हूं’…इशांत शर्मा ने खुलेआम दी ‘धमकी’, देखिए Vide… – भारत संपर्क

0
‘सूटकेस में गन लेकर चलता हूं’…इशांत शर्मा ने खुलेआम दी ‘धमकी’, देखिए Vide… – भारत संपर्क

इशांत शर्मा ने क्यों दी धमकी?Image Credit source: PTI
दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इन दिनों आईपीएल 2024 में अपना दम दिखा रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे इशांत अपने ही स्टेट की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और दमदार गेंदबाजी करते दिखे हैं. उनकी टीम दिल्ली भी खराब शुरुआत के बाद जीत के रास्ते पर लौटी है और टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. टीम अपने अगले मैच की तैयारियों में बिजी है और इन सबके बीच इशांत शर्मा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स को धमका रहे हैं और बोल रहे हैं कि उनके पास बंदूक है.
जी हां, इशांत शर्मा ने खुलेआम उस शख्स को ये ‘धमकी’ दी, जो उनका इंटरव्यू ले रहा था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हिट हो गया है. इशांत ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें इंटरव्यू लेने वाले के सवाल और उसकी बातें पसंद नहीं आईं. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी भी क्या नौबत आ गई जो इशांत को ऐसी धमकी देने की जरूरत पड़ गई.
क्या है पूरा मामला?
चलिए तो आपको पूरा मामला बता ही देते हैं और समझाते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है. बात ऐसी है कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज इशांत फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े एक्टर-कॉमेडियन सतीश रे के साथ एक इंटरव्यू का हिस्सा थे. सतीश इसमें इंटरव्यू ले रहे थे और उन्होंने अपने सवालों में इशांत का मजाक उड़ाया. इशांत के टीम में होते हुए भी सतीश ने कहा कि वो दिल्ली की टीम में कोई ‘लेजेंड’ बॉलर नहीं है. इसी तरह अगले सवाल में कहा कि क्या वो नेक्स्ट बुमराह हैं तो इशांत ने कहा कि बुमराह की कोई बराबरी नहीं कर सकता.

Itna bhi Honest aur Humble nahi hona tha Ishi Bhai 🤣🥲 pic.twitter.com/6SjGI6d944
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 11, 2024

बस फिर क्या था इशांत ने सीधे धमकी दे दी. उन्होंने इंटरव्यूअर से कहा कि वो अपने सूटकेस में असली वाली गन लेकर चलते हैं और चाहें तो उन्हें कमरे में चलकर दिखा सकते हैं. बस यहीं पर सतीश रे चुप हो गए. अब इससे पहले कि आप इसे कोई सीरियस धमकी समझें तो ऐसा नहीं है. असल में ये वीडियो खुद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया है, जिसे ‘ऑनेस्ट इंटरव्यू’ नाम दिया गया है.
एंटरटेन करने की नई कोशिश
असल में IPL के दौरान फैंस को एंटरटेन करने के लिए हर फ्रेंचाइजी कॉमेडियन और कॉन्टेंट क्रिएटर्स की मदद से ऐसे मजेदार वीडियो बनाकर अपने फैंस एंगेजमेंट बढ़ाने की कोशिश करती है. दिल्ली ने भी इसी कोशिश में सतीश रे समेत कुछ कॉमेडियन्स को हायर किया है जो टीम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर ऐसे फनी वीडियो बना रहे हैं और मैदान से बाहर भी अपने फैंस को खुश रखने में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …