राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए इशिका का चयन — भारत संपर्क



डाइट महाविद्यालय पेंड्रा में हुए संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा (कराते) प्रतियोगिता में आशीष गुरुकुल लिंगियाडीह बिलासपुर में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा इशिका नेताम ने कराते14 वर्ष बालिका -30 kg वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल एवं बिलासपुर का नाम रोशन किया। इसके आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस पर संस्था प्रमुख पदम लोचन श्रीवास पांडे मैडम आशा मौर्य बिलासपुर कराते अकादमी के प्रशिक्षक ठाकुर कर्ण सिंह शिवानी बुधौलिया ने पदक जीतने की उम्मीद जताई है ।
Post Views: 1