गाजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत | Israel created… – भारत संपर्क

0
गाजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत | Israel created… – भारत संपर्क
गाजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत

हमास और इजराइल के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)

हमास के साथ आठ महीने से चल रही इजराइल की जंग ने रविवार को और जोर पकड़ लिया. सेंट्रल गाजा में एक इजराइली एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, युद्ध के बाद गाजा में कौन शासन करेगा, इस सवाल पर इजराइली नेता कई धड़ों में बंटे हुए हैं.

दरअसल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वार कैबिनेट के दो सदस्यों ने आलोचना की है. उनके मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज ने इस्तीफे की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद गाजा के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशासन को शामिल करते हुए आठ जून तक एक योजना नहीं बनाई जाती है तो वह सरकार से बाहर हो जाएंगे.

गाजा पर शासन में मदद

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के नेतन्याहू और अन्य इजराइली नेताओं से मिलने की उम्मीद है ताकि इजराइल को मान्यता देने के लिए सऊदी अरब के साथ एक महत्वाकांक्षी अमेरिकी योजना पर चर्चा की जा सके. इस मुलाकात का मकसद फिलिस्तीनी प्राधिकरण को गाजा पर शासन में मदद करना भी है.

फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला

देर अल-बला के अल-अक्सा मार्टिर हॉस्पिटल के अनुसार, मध्य गाजा के फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर नुसिरत में हुए हवाई हमले में 27 लोग मारे गए, जिनमें 10 महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं. वहीं, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट आपात सेवा के अनुसार नुसिरत की एक सड़क पर एक अलग हमले में पांच लोग मारे गए. अस्पताल के अनुसार, हमास संचालित पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी भी देर अल-बला में मारे गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क| अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क