इजराइल ने गाजा के जबालिया शिविर में किया हमला, राफा को भी बनाया निशाना | Israeli… – भारत संपर्क


इजराइल हमास युद्ध
इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग सात महीने बाद भी बदस्तूर जारी है. इस दौरान इजराइली सेना ने गाजा में तबाही मचा दी है. सेना लगातार हवाई हमले कर रही है जिससे गाजा में चारों तरफ तबाही मची हुई है. लोग जान बचाने के लिए राहत शिविरों में पनाह ले रहे हैं. इस बीच मंगलवार को इजराइल ने उत्तरी गाजा में जबालिया शिविर में प्रवेश किया. इस दौरान सेना ने जमकर बमबारी की. लोगों का कहना है कि इजराइल के हमलों से कई जिलों में तबाही मचा दी. वहीं दक्षिणी शहर राफा में हमले के चलते कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इजराइल के इस हमले से लोगों यहां के लोगों में डर पैदा हो गया है. कई लोगों के घर मलबे में तब्दील हो गए हैं.
इस महीने गाजा पट्टी के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में इजराइली सेना लगातार हमले कर रही रही है. जिसकी वजह से हजारों लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा. जान बचाने के लिए लोग राहत शिविरों में जा रहे है. उधर लोगों को मिलने वाली राहत सामग्री में भी कमी आई है जिसके चलते काल का खतरा बढ़ गया. लोगों के सामने खाने पीने की परेशानी खड़ी हो गई है.
इजराइली सेना ने शरणार्थी शिविर को बनाया निशाना
लोगों ने बताया कि जबालिया में 75 साल पहले विस्थापित नागरिकों के लिए एक विशाल शरणार्थी शिविर बनाया गया था. इजराइली सेना ने करीब दो सप्ताह पहले शुरू किए एक सैन्य अभियान में यहां के स्थानीय बाजार के पास की दुकानों और संपत्ति को तबाह कर दिया. यहां सेना ने दुकानों पर बुलडोजर चला दिया.
ये भी पढ़ें
‘दर्जनों शव घरों के मलबे और सड़कों पर फंसे’
स्वास्थ्य अधिकारियों और गाजा आपातकालीन सेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि जबालिया में इजराइल हमले के बाद दर्जनों शव घरों के मलबे और सड़कों पर फंसे हुए थे. लेकिन बचाव दल उन तक नहीं पहुंच पा रहा था. वहीं गाजा से भाग कर आए एक शख्स ने बताया कि दुनिया के कई देश गाजा में भोजन लाने के लिए कह रही है. लेकिन हम अतिरिक्त भोजन नहीं बल्कि जिंदगियां बचाना चाहते हैं.
उधर इजराइल का कहना है कि वह गाजा को नियंत्रित करने वाले आतंकवादी समूह को फिर से संगठित होने से रोकने के लिए उस शिविर में लौट आया है, जहां उसने महीनों पहले हमास को खत्म करने का दावा किया था.
अब तक युद्ध में 35,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक युद्ध में 35,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं कम से कम 10,000 लोग लापता हैं. माना जा रहा है कि वे नष्ट हुई इमारतों के नीचे फंसे हुए हैं. 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हमास के हमले के बाद इजराइल हमास के आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश कर रहा है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू साफ कह चुके हैं कि जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता युद्ध खत्म नहीं होगा.