इजरायल ने सीरिया पर की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के दो सदस्यों की मौत | ISRAEL AIR… – भारत संपर्क

0
इजरायल ने सीरिया पर की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के दो सदस्यों की मौत | ISRAEL AIR… – भारत संपर्क

इजरायल ने रविवार की सुबह सीरिया पर हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के दो सदस्यों की मौत हो गई. बता दें, 7 अक्टूबर को गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से ही हिजबुल्लाह ने ऐलान किया था कि सीरिया में इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों में उसके 16 सदस्यों की मौत हो चुकी है.

इजरायल ने सीरिया में लेबनानी सीमा के पास एक ट्रक पर हमला कर दिया जिस में दो हिजबुल्लाह सदस्यों की मौत हो गई है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा- “इजरायल ने सीरियाई-लेबनानी सीमा के पास एक ट्रक पर मिसाइल से हमला किया. ब्रिटेन स्थित ऑब्ज़र्वेटरी, जो सीरिया में स्रोतों के नेटवर्क पर निर्भर है ने कहा कि हमले में “कम से कम दो हिजबुल्लाह सदस्यों की मौत” हुई. हिज़बुल्लाह ने बाद में इस घटना पर कहा कि उसके दो फाइटर “शहीद हो गए”.

सीरिया में इजरायल ने किए सैकड़ों हमले

हिजबुल्लाह के करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों हिजबुल्लाह के सदस्य आज सुबह सीरिया में मारे गए. हालांकि, सीरियाई मीडिया ने इस हमले की रिपोर्ट नहीं की. दरअसल, अगर हम इजरायल और सीरिया के इतिहास के पन्ने पलटे तो साफ दिखाई देता है कि दोनों के बीच यह जंग कोई नई नहीं है, बल्कि साल 2011 से ही जब राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार थी उस समय से ही दोनों देशों के बीच गृहयुद्ध शुरू हुआ था. इसके बाद से ही इजराइल ने सीरिया पर सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, मुख्य रूप से सीरिया ने ईरान समर्थक बलों के खिलाफ, खासकर हिजबुल्लाह और सीरियाई सेना के ऊपर हमले किए हैं.

ये भी पढ़ें

हिजबुल्लाह के 16 सदस्यों की मौत

इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच गाजा में चल रहे युद्ध के बीच सीरिया पर यह हमले कई गुना बढ़ गए हैं. ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, बुधवार को दमिश्क पर इजरायली हमले में तीन ईरान समर्थित फाइटर, एक सीरियाई और दो विदेशी मारे गए थे. 10 फरवरी को, दमिश्क के पश्चिम में एक इमारत पर इजरायली हमले की सूचना दी गई, जिसमें ईरान सेना के तीन लोग मारे गए. 7 अक्टूबर को गाजा में युद्ध की शुरुआत के बाद से ही हिजबुल्लाह ने सीरिया में इजरायली हमलों में मारे गए 16 सदस्यों की मौत की घोषणा की है. इजरायली सेना ने 3 फरवरी को घोषणा की कि उसने “पूरे सीरिया में फैले हिजबुल्लाह के 50 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है. इजरायल व्यक्तिगत हमलों पर टिप्पणी करने से बचता है लेकिन उसने अपने इन हमलों पर लगातार कहा है कि वह ईरान को सीरिया में नहीं फैलने देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क