Israel Hamas War: गाजा सीमा पर इजराइल का क्या है मिशन? UN के ह्यूमन राइट्स चीफ ने… – भारत संपर्क

0
Israel Hamas War: गाजा सीमा पर इजराइल का क्या है मिशन? UN के ह्यूमन राइट्स चीफ ने… – भारत संपर्क
Israel Hamas War: गाजा सीमा पर इजराइल का क्या है मिशन? UN के ह्यूमन राइट्स चीफ ने बताया

इजराइल का गाजा पर अटैक

इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही. इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. इस हमले में कई हजार लोगों की मौत हो गई और लाख लोग गाजा छोड़कर चले गए. इजराइल के गाजा पर जारी इन हमलों के बीच UN ह्यूमन राइट्स चीफ वोल्कर टर्क ने बड़ा बयान दिया है, जिसका वीडियो UN ह्यूमन राइट्स ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है.

UN ह्यूमन राइट्स के पोस्ट किए इस वीडियो में वोल्कर टर्क ने कहा कि, ” इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) इजरायल-गाजा बाड़ के एक किलोमीटर के अंदर के सभी इमारतों को नष्ट कर रही है और बड़े पैमाने पर पब्लिक स्ट्रक्चर को नष्ट कर रही है. IDF का इस तरह से इमारतों को नष्ट करने का उद्देश्य “बफर जोन” बनाने का है. हालांकि इजराइल ने इस हमले का कोई सटीक रीजन नहीं दिया है. आगे उन्होंने कहा कि इजराइली की जारी कार्रवाई देश के डिफेंस के लिए नहीं दिखती है. नागरिकों के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाना चौथे जिनेवा कन्वेंशन का अनुच्छेद 53 का सीधा उल्लंघन है, जो कि एक वार क्राइम के बराबर है. टर्क ने इस बात पर भी जोर दिया कि, इतने बड़े पैमाने पर हमला करना यहां रह रहे लोगों की जंग के बाद वापसी करने की संभावनाओं को खत्म कर देगा. उन्होंने इजरायली अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “नागरिकों का जबरन स्थानांतरण एक युद्ध अपराध है.”

ये भी पढ़ें

इजरायल के हमलों को डोमिसाइल करार दिया

पिछले महीने जारी एक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के तीन इलाकों के 250 घरों, 17 स्कूलों और यूनिवर्सिटियों और 16 मस्जिदों को IDF की जांच के बाद जमींदोज कर दिया गया. इतनी बड़ी तादाद में नागरिक ढांचे के नुकसान वाले नरसंहार को विशेषज्ञों ने “डोमिसाइल” के रूप में लेबल किया है. क्योंकि इन हमलों ने सिर्फ फिलिस्तीनियों को उनके घरों और रिलीफ कैंप से बाहर ही नहीं निकाला है, बल्कि उनके लिए अपने घरों में पास वापस लौटना भी संभावना को भी खत्म कर दिया है. टर्क ने बताया कि साल 2023 के अक्टूबर के आखिर से IDF ने उन क्षेत्रों में घरों, स्कूलों और यूनिवर्सिटी के साथ-साथ नागरिक और अन्य बुनियादी ढांचे को ध्वस्त किया है, जहां लड़ाई नहीं हो रही है या जहां पर लड़ाई पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. इस तरह के विध्वंस उत्तरी गाजा में बेत हनौन, गाजा शहर में अस शुजायेह और मध्य गाजा में एन नुसीरत शिविर में भी हुए हैं. हाल के सप्ताहों में खान यूनिस में कई इमारतों और ब्लॉकों के नष्ट होने की रिपोर्ट के साथ, अन्य क्षेत्रों से भी तोड़फोड़ की खबरें आई हैं.

“गाजा को और छोटा करना इजरायल का मकसद”

पिछले दिनों फिलिस्तीनी नेशनल इनिशिएटिव पार्टी के महासचिव मुस्तफा बरगोटी ने कहा था कि इस तरह के कदम के पीछे असली इरादा गाजा के आकार को कम करना है. बरगोटी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इसको ‘एथनिक क्लींजिंग’ के रूप में देखा जा सकता है, साथ ही यह हमास से लड़ाई के बीच गाजा में इजराइल सेना के नागरिकों पर हमले उनके नाकाम होने का भी संकेत दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6,6,6,6,6… 23 साल के बल्लेबाज ने मचाई ऐसी मार, एक ओवर में ही बना लिए आधे … – भारत संपर्क| सरकार से राहत की उम्मीद में रॉकेट बना वोडाफोन आइडिया का…- भारत संपर्क| Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| ग्राम मौवार में सीसी रोड और बोर खनन का हुआ भूमि पूजन — भारत संपर्क