इजराइल हमास जंग का अब होगा अंत? तीन देशों की कोशिशों के बाद आज हो सकता है अहम ऐलान |… – भारत संपर्क

0
इजराइल हमास जंग का अब होगा अंत? तीन देशों की कोशिशों के बाद आज हो सकता है अहम ऐलान |… – भारत संपर्क
इजराइल-हमास जंग का अब होगा अंत? तीन देशों की कोशिशों के बाद आज हो सकता है अहम ऐलान

इस्माइल हानिया और पीएम नेतन्याहू

इजराइल के राफा पर अटैक की तैयारी के बीच एक बार फिर गाजा युद्ध के रुकने की उम्मीद दिखाई दी है. युद्ध विराम को लेकर दिए गए इजराइल के प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखने हमास का एक डेलीगेशन सोमवार को मिस्र पहुंचेगा. दूसरी तरफ व्हाइट हाउस ने बताया कि इजराइल राफा पर कोई भी एक्शन लेने से पहले अमेरिका की सलह लेने पर सहमत हो गया है.

कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्ता में चल रही इस वार्ता को युद्ध विराम के लिए आखिरी चांस माना जा रहा है. इससे पहले भी 6-7 बार संघर्ष विराम के लिए इजराइल हमास के बीच बैठक हो चुकी है. लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रहीं. अब पूरी दुनिया की नजरें प्रस्ताव पर हमास के जवाब पर टिकी हैं.

राफा में हमले की तैयारी

जंग शुरू होने के बाद दस लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी मिस्र की सीमा से लगे शहर राफा में भाग गए थे क्योंकि इजराइली सेना की बमबारी की वजह से उत्तर और मध्य गाजा का ज्यादातर हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. इजराइल सेना अब राफा में भी हमला करने का प्लान बना रही है जिसने एक वैश्विक चिंता पैदा कर दी है.

ये भी पढ़ें

हमास भी कर रहा तैयारी

इजराइल का कहना कि हमास को हमने गाजा के ओर इलाकों से खदेड़ दिया है और उसके लड़ाके अब राफा में मौजूद हैं. पूर्व इजरायली सेना के अधिकारी मेजर जनरल इजराइल जिव ने 26 अप्रैल को कहा था कि हमास की कस्साम ब्रिगेड राफा में इजराइली बलों का सामना करने के लिए घात लगाकर हमला करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने आगे कहा ये हमला इजराइल सेना के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

इजराइल हमास युद्ध

इजराइल हमास युद्ध के रुकने की सभी उम्मीद खत्म होती जा रही हैं. इस जंग में अब तक दोनों ओर से करीब 38 हजार लोगों मारे जा चुके हैं. इजराइल मीडिया के मुताबिक 7 अक्टूबर हुए हमास के हमले ने करीब 1200 लोगों की जान ली है. इसके अलावा गाजा में इजराइली कार्रवाई से 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क