रमजान के महीने में गाजा पर हमला न करे इजराइल…जॉर्डन ने नेतन्याहू को दी चेतावनी |… – भारत संपर्क

0
रमजान के महीने में गाजा पर हमला न करे इजराइल…जॉर्डन ने नेतन्याहू को दी चेतावनी |… – भारत संपर्क
रमजान के महीने में गाजा पर हमला न करे इजराइल...जॉर्डन ने नेतन्याहू को दी चेतावनी

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय. (फाइल फोटो)

इजराइल हमास में जंग जारी है. वहीं जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर इजराइल मार्च में मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान पर जोर देता है तो संघर्ष बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा. बता दें कि किंग अब्दुल्ला ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक में यह चेतावनी दी.

दरअसल इजराइल ने चेतावनी दी है कि, अगर ईरान समर्थित हमास आतंकवादी गाजा में रखे गए शेष बंधकों को मुक्त नहीं करते हैं तो रमजान के पवित्र महीने के दौरान लड़ाई जारी रखेगा, जिसमें मिस्र की सीमा पर राफा भी शामिल है. यहां लगभग 1.4 मिलियन गाजावासियों ने शरण मांगी है.

युद्धविराम के लिए बातचीत दोहा में फिर शुरू

चंद्र कैलेंडर के आधार पर, रमजान 10 या 11 मार्च को शुरू होना है. राज्य से जुड़े मिस्र के मीडिया ने रविवार को बताया कि गाजा में युद्धविराम के लिए बातचीत दोहा में फिर से शुरू हो गई है, लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि कोई भी समझौता रफा में आक्रामक हमले को रोक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा, यह इजराइल को हमास पर पूरी जीत के करीब खड़ा कर देगा. हमास से इजराइल ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद युद्ध शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें

बंधकों की रिहाई के लिए समझौता

इजराइल और हमास के बीच एक हफ्ते के संघर्ष विराम और गाजा में रखे गए दर्जनों बंधकों के साथ-साथ इजराइल द्वारा कैद किए गए फिलिस्तीनियों की रिहाई के लिए मध्यस्थ एक समझौते पर आगे बढ़ रहे हैं. इजराइल की वार कैबिनेट (युद्ध से जुड़े मुद्दे पर गठित मंत्रियों के समूह) ने शनिवार देर रात प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक की, लेकिन उन्होंने क्या निर्णय लिया है, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.

कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा इजराइल

कई इजराइली मीडिया संस्थानों ने अनाम अधिकारियों के हवाले से कहा कि इजराइल आगे की चर्चा के लिए कतर में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा. हमास का कहना है कि वह अमेरिका, मिस्र और कतर द्वारा तैयार किये गए नए प्रस्ताव में अब तक शामिल नहीं हुआ है, लेकिन खबरों में बताई गई रूपरेखा काफी हद तक संघर्ष विराम के पहले चरण की उसकी पिछली मांगों से मेल खाती है. हमास के शीर्ष राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया पिछले हफ्ते काहिरा में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …