Israel pm benjamin netanyahu on rafah and hostage deal | नहीं करेंगे समझौते का… – भारत संपर्क

0
Israel pm benjamin netanyahu on rafah and hostage deal | नहीं करेंगे समझौते का… – भारत संपर्क
नहीं करेंगे समझौते का इंतजार, रफा में घुसेंगे... बोले बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजराइल रफा में आक्रमण शुरू करने के लिए बंधको के समझौते का इंतजार नहीं करेगा. नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि हम अपने सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने से पहले युद्ध रोक देंगे, ये कोई सवाल ही नहीं बनता. हालांकि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास का कहना है कि अमेरिका ही एकमात्र देश है जो इजराइल को इस अपराध को करने से रोकने में सक्षम है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूकी ये घोषणा ऐसे समय में आई है, जब गाजा में सीजफायर के समझौते पर इजराइल और हमास से दुनिया उम्मीद लगा रही है. हालांकि मिस्र, कतर और अमेरिका ने दोनों पक्षों को सहमत कराने के लिए कई बार कोशिश की है लेकिन बेंजामिन के इस बयान से लगता है वो सीजफायर के मूड में नही हैं.

अमेरिका पर भरोसा

हमास की बात करें तो उसका कहना है कि वह बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों के लिए कई बंधकों की रिहाई और 40 दिनों के सीजफायर की योजना तैयार कर रहा है. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने रफा पर हमला न करने के लिए अमेरिका पर भरोसा जताया हैं. उनका मानना है कि अमेरिका इजराइल को समझा सकता है और सीजफायर या फिर युद्ध रोकने में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढ़ें

हमले से डर रहा फिलिस्तीन

इस मामले को लेकर अब्बास ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका से अपील करते हैं कि वह इजराइल से रफा ऑपरेशन को रोकने के लिए कहे, क्योंकि अमेरिका ही एकमात्र देश है जो इजराइल को इस अपराध को करने से रोकने में सक्षम है.” आगे उन्होंने कहा अगर इजराइल रफा पर हमला करता है तो सभी लोग यहां से भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

पीछे हटने को राजी नहीं इजराइल

इजराइली अधिकारियों ने स्थायी शांति बहाल करने के उद्देश्य से बातचीत में शामिल होने की इच्छा का संकेत दिया था. हमास ने कहा है कि स्थायी युद्धविराम और इजराइल की पूर्ण वापसी किसी भी समझौते के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं. हालांकि इसके विपरीत, इजराइल ने हमास के खत्म होने तक गाजा में अपना अभियान जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…| मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क| क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …