इंटरनेशनल कानून का सम्मान करे इजराइल, राफा खाली करने के आदेश पर बोले EU चीफ | Israel… – भारत संपर्क

0
इंटरनेशनल कानून का सम्मान करे इजराइल, राफा खाली करने के आदेश पर बोले EU चीफ | Israel… – भारत संपर्क
इंटरनेशनल कानून का सम्मान करे इजराइल, राफा खाली करने के आदेश पर बोले EU चीफ

इजराइल-हमास युद्ध. (फाइल फोटो)

इजराइल ने अमेरिका और अन्य देशों की ओर से बढ़ते दबाव को दरकिनार करते हुए अपने सैन्य अभियान को बढ़ाने के लिए गाजा के दक्षिणी शहर राफा को खाली करने का नया आदेश जारी किया है, जिसके चलते हजारों और लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है.

यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स मिशेल ने शनिवार को कहा कि राफा में फंसे फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए इजराइल का का आदेश अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि इजराइल सरकार को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करना चाहिए. मिशेल ने इजराइल से राफा में जमीनी अभियान न करने की अपील की है.

राफा और गाजा के इलाकों को बनाया निशाना

हालांकि इजराइली सुरक्षा बलों ने शनिवार को राफा समेत गाजा के कुछ इलाकों को निशाना बनाया. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी इजराइल को चेतावनी दी कि अगर वह भीड़भाड़ वाले शहर पर सीधे हमला करता है तो यह महाआपदा होगी.

सेंट्रल गाजा में 21 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल-बलाह शहर के अल-अक्सा हॉस्पिटल ने बताया कि सेंट्रल गाजा में हमलों के दौरान 21 लोग की मौत हो गई है. इसके अलावा राफा में प्रत्यक्षदर्शियों ने मिस्र के साथ क्रॉसिंग के पास हमलों की जानकारी दी.

गाजा में एक बंधक की मौत

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता का प्रयास ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है. वहीं हमास ने शनिवार को वीडियो जारी कर एक बंधक के मौत की जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि उसकी मौत इजराइली हमलों में घायल होने के बाद हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …