रमजान बाद रफा पर हमला करेगा इजराइल, गाजा अटैक में 48 लोगों की मौत | 48 people killed… – भारत संपर्क

0
रमजान बाद रफा पर हमला करेगा इजराइल, गाजा अटैक में 48 लोगों की मौत | 48 people killed… – भारत संपर्क
रमजान बाद रफा पर हमला करेगा इजराइल, गाजा अटैक में 48 लोगों की मौत

इजराइल ने किया हवाई हमला. (सांकेतिक)

दक्षिणी और मध्य गाजा में रात भर चले इजराइली हमलों में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें आधी संख्या महिलाओं और बच्चों की है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वहीं, यूरोपीय विदेश मंत्रियों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने मानवीय संकट और क्षेत्र में भुखमरी की आशंका पर बढ़ती चिंताओं के बीच संघर्षविराम का आह्वान किया.

इजराइली पुलिस ने बताया कि इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी तनाव बढ़ रहा है, जहां गुरुवार सुबह तीन फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने राजमार्ग पर एक जांच चौकी से गुजर रहे वाहनों पर गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए.

इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम

इस संबंध में एक इजराइली अधिकारी ने बुधवार देर रात बताया कि इजराइल और हमास के बीच संघर्षविराम समझौते को लेकर नए प्रयास जारी हैं. अधिकारी ने कहा कि समझौता ही गाजा में युद्ध को रोक सकता है और दक्षिणी इजराइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद से चरमपंथियों द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 130 इजराइली बंधकों को रिहा कराने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें

रफा पर जमीनी हमला करेगा इजराइल

लगभग एक हफ्ते पहले समझौते को लेकर जारी बातचीत रुक गई थी लेकिन इजराइल की ओर से यह बयान संघर्षविराम की एक नयी उम्मीद लेकर आया है. वहीं, पूर्व सैन्य प्रमुख और रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि अगर हमास शेष बंधकों को रिहा नहीं करेगा तो इजराइल 10 मार्च के आसपास शुरू होने वाले रमजान महीने के दौरान गाजा के दक्षिणी शहर रफा पर जमीनी हमला करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…