हमास को नेस्तानाबूत कर देगा इजराइल! गाजा के शहर रफाह पर बड़े हमले की तैयारी | Israel… – भारत संपर्क


इजराइल-हमास युद्ध. (फाइल फोटो)
इजराइल ने हमास के खिलाफ अब बड़ा और अंतिम जंग की शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इजराइल गाजा के शहर रफाह पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. हमले की तैयारियों के मद्देनजर इजराइल ने शनिवार को गाजा के दक्षिणी शहर रफाह के निवासियों को शहर छोड़ने का आदेश दिया है. इजराइल की अपील के बाद हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इजराइल का दावा है कि उत्तरी गाजा के एक क्षेत्र में हमास फिर से संगठित हो रहा है. इजराइल ने रफाह पर हमले की तैयारी कर रहा है. इजराइल ने अब रफाह के पूर्वी तीसरे हिस्से को खाली कर दिया है.
इजराइल का यह आदेश भारी अंतरराष्ट्रीय विरोध और आलोचना के बाद आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही कह चुके हैं कि वह रफाह के लिए इजराइल को आक्रामक हथियार नहीं देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि इजराइल ने जिस तरह से हमास के खिलाफ अपना युद्ध चलाया. उसमें नागरिकों की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हुआ है.
संयुक्त राष्ट्र ने चेताया
संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों ने भी इजराइल को पहले ही चेतावनी दी है. बता दें कि मुख्य सहायता प्रवेश बिंदुओं के पास मिस्र की सीमा पर स्थित रफाह पर यदि हमला करता है, तो यह मानवीय अभियानों को पंगु बना देगा और नागरिक हताहतों की संख्या में बहुत ही इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें
बता दें कि 1.4 मिलियन से अधिक फिलिस्तीनी रफाह में शरण ले रखा है. इनमें से अधिकतर इजराइल के हमले के बाद यहां आये हैं. यह शहर अंतिम शरणस्थली माना जाता है. हमले की आशंका के मद्देनजर लोग उत्तर की ओर लौटने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ये क्षेत्र पिछले इजराइली हमलों से तबाह हो गए हैं.
हमले से कई लोग कई बार विस्थापित हो चुके हैं और संकटग्रस्त पट्टी में जाने के लिए कुछ ही स्थान बचे हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में लड़ाई से भाग रहे लोगों ने खान यूनिस शहर में नए तम्बू शिविर बनाए हैं. जो पहले इजराइली हमले में आधा नष्ट हो गया था.
मानवीय सहायता होंगे प्रभावित
रफाह में मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के एक अधिकारी जॉर्जियोस पेट्रोपोलोस का कहना है कि मानवीय कार्यकर्ताओं के पास नए स्थानों पर स्थापित होने में मदद करने के लिए कोई आपूर्ति नहीं थी. उनके पास कोई तंबू नहीं है और न ही कोई कंबल नहीं है, कोई बिस्तर नहीं है, ऐसी कोई भी वस्तु नहीं है जिसकी आप उम्मीद करते हैं.
बता दें कि इजराइली सैनिकों ने मिस्र के साथ रफाह क्रॉसिंग के गाजा हिस्से पर कब्जा कर लिया है, जिससे इसे बंद करना पड़ा है. बता दें कि रफाह ईंधन के प्रवेश का मुख्य बिंदु था. उल्लेखनीय है कि उत्तरी गाजा में भी भारी लड़ाई चल रही है, जहां ऐसा प्रतीत होता है कि हमास एक बार फिर उस क्षेत्र में फिर से संगठित हो गया है.
इजाराइली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने जबालिया और बेत लाहिया शहरों और आसपास के इलाकों में फिलिस्तीनियों को अपने घर छोड़ने और गाजा शहर के पश्चिम में आश्रयों की ओर जाने के लिए कहा है.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि रफाह और जबालिया में निकासी आदेशों से लगभग 300,000 लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन संख्या अधिक होने की संभावना है क्योंकि ये बहुत निर्मित क्षेत्र हैं. इस बीच, पूरे गाजा में हमले जारी हैं.