इजराइली सेना को गाजा में जर्मन महिला शनि लौक समेत तीन बंधकों के शव मिले | Israel… – भारत संपर्क

0
इजराइली सेना को गाजा में जर्मन महिला शनि लौक समेत तीन बंधकों के शव मिले | Israel… – भारत संपर्क
इजराइली सेना को गाजा में जर्मन महिला शनि लौक समेत तीन बंधकों के शव मिले

250 लोगों का हुआ था अपहरण.

इजराइल की सेना को गाजा में तीन बंधकों के शव मिले हैं, जिनमें जर्मनी मूल की इजराइली नागरिक शनि लौक का शव भी शामिल है. एक पिकअप ट्रक में पीछे शनि के मुड़े हुए शरीर की तस्वीर ने दुनिया भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया था और सात अक्टूबर को हुए हमले की गंभीरता को लोगों के सामने लाया था.

इज़राइली सेना का कहना है कि गाजा में उसके सैनिकों को 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए तीन इज़राइली बंधकों के शव मिले, जिनमें जर्मन-इजराइली शनि लौक भी शामिल थे.

नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हत्या

सेना को मिले अन्य दो शवों की पहचान 28 वर्षीय महिला अमित बुस्किला और 56 वर्षीय व्यक्ति इत्ज़ाक गेलरेंटर के रूप में की. सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमास ने गाजा सीमा के पास एक आउटडोर डांस पार्टी, नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में तीनों को मार डाला और उनके शवों को फिलिस्तीनी क्षेत्र में ले जाया गया.

हमास के हमले में हजारों लोगों की मौत

सेना ने इस बात की तत्काल जानकारी नहीं दी कि उनके शव कहां पाए गए. 7 अक्टूबर के हमले में हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक थे और लगभग 250 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया था. उनमें से लगभग आधे को छोड़़ दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं| पाली से उत्तर प्रदेश जा रहे मवेशी तस्कर सहित 4 गिरफ्तार, 17…- भारत संपर्क| एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क