इजरायल ने सीजफायर नहीं, जंग चुनी…गाजा में मौत का तांडव देख बॉलीवुड एक्ट्रेस… – भारत संपर्क

0
इजरायल ने सीजफायर नहीं, जंग चुनी…गाजा में मौत का तांडव देख बॉलीवुड एक्ट्रेस… – भारत संपर्क
इजरायल ने सीजफायर नहीं, जंग चुनी...गाजा में मौत का तांडव देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भड़क गई

सीजफायर टूटने से टूटा एक्ट्रेस का कल्कि केकलां का दिल

इजरायल और गाजा के बीच वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गाजा और इजरायल एक दूसरे पर हमले करते रहते हैं. हाल ही में इजरायल ने एक बार फिर से फिलिस्तीन के गाजा पट्टी क्षेत्र पर बड़ा हमला किया. इजरायल ने इस इलाके में एयर स्ट्राइक की. जिसमें 400 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. इस नरसंहार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां का दिल टूट गया है.

इजरायल द्वारा गाजा में की गई एयर स्ट्राइक से कल्कि केकलां बेहद आहत हैं. उन्होंने इसे नरसंहार बताया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इजरायल पर भड़कते हुए कल्कि ने कहा कि इजरायल की सरकार ने शांति और युद्ध विराम के बजाय युद्ध को चुना. उन्होंने इंस्टाग्राम पर टूटे दिल वाली तस्वीर शेयर करते हुए काफी कुछ लिखा है.

ये भी पढ़ें

कल्कि बोलीं- मेरा दिल टूट गया

इजरायल की गाजा पट्टी पर की गई एयर स्ट्राइक में 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस हमले में कई बच्चों को भी जीवन गंवाना पड़ा है. कल्कि ने इंस्टाग्राम पोस्ट में टूटे दिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मेरा दिल टूट गया. इजरायली सरकार ने युद्ध विराम के बजाय, शांति के बजाय, राजनीतिक समाधान के बजाय युद्ध को चुना. सैकड़ों फिलिस्तीनियों की मौत और लोगों का नरसंहार. बंधकों के परिवार अधर में लटके हुए हैं.”

‘आम लोगों से जीवन छीन लिया गया’

कल्कि ने आगे उम्मीद जताई कि हमास इसका बदला लेगा और इजरायल के लोगों की मौत का जश्न मनाएगा. एक्ट्रेस ने लिखा, ”हमास हर इजरायली की मौत का जश्न मनाएगा. इस इलाके में रहने वाले आम लोगों से जीवन छीन लिया गया. सोशल मीडिया पर मौत के नारे का सिलसिला. जबकि दोनों पक्षों के बच्चों को खोने वाले माता-पिता एक साथ मिलकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हैं, वे जानते हैं कि एक और तरीका भी है. उनके टूटे हुए दिल लगातार और अथक रूप से धड़कते हैं और मैं उन्हें बाकी सभी शोरों से ऊपर सुन सकती हूं.”

इजरायल ने किए 80 से ज्यादा हमले

इजरायल ने गाजा पर मंगलवार को एयर स्ट्राइक के जरिए 80 से ज्यादा हमले किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक के इस सबसे बड़े हमले में सैकड़ों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. रमजान के महीने में किए गए इस हमले के बाद इजराइल की चौतरफा आलोचना हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान में कोचिंग सेंटरों पर कसेगी नकेल, अब कराना होगा ये काम| पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज, मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया| महिला जागृति समूह बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया फाग महोत्सव,…- भारत संपर्क| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का बगीचा में हुआ कार्यालय का उद्घाटन, मंच…- भारत संपर्क| विधायक फूलसिंह राठिया ने जिला पंचायत छोड़कर समस्त विधायक…- भारत संपर्क