इजराइली दूतावास भी अब सुरक्षित नहीं…सीरिया में हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी |… – भारत संपर्क

0
इजराइली दूतावास भी अब सुरक्षित नहीं…सीरिया में हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी |… – भारत संपर्क
इजराइली दूतावास भी अब सुरक्षित नहीं...सीरिया में हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी

ईरान इजराइल के बीच बढ़ा तनाव.

ईरान ने हाल में दमिश्क में हुए हमले के बाद रविवार को इजराइल को धमकी दी. उसने कहा कि अब इजराइल के दूतावास सुरक्षित नहीं हैं. सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक हवाई हमले में ईरान के दो जनरल की मौत हो गई थी. इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया गया है. बता दें कि हमले में ईरान का वाणिज्य दूतावास नष्ट हो गया था.

हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध के छह महीने पूरे होने पर क्षेत्रीय तनाव से पश्चिम एशिया में संघर्ष की स्थिति बनने लगी है. लेकिन इजराइल की सेना ने रविवार को ऐलान किया कि उसने दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस से अपनी सेना वापस ले ली है. जिससे हमास आतंकवादी समूह के खिलाफ जमीनी हमले का एक चरण पूरा हो गया है.

भविष्य के ऑपरेशन के लिए तैयार

नाम न छापने की शर्त पर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि एक महत्वपूर्ण बल गाजा में बना हुआ है और हमास के गढ़ खान यूनिस सहित पूरे क्षेत्र में टारगेट मिशन जारी रखने के लिए सेना की कार्रवाई की स्वतंत्रता को बरकरार रखेगा. फिर भी, खान यूनिस से सेना की वापसी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर थी क्योंकि इज़राइल और हमास ने छह महीने की लड़ाई को चिह्नित किया था. इजराइली अधिकारियों ने कहा कि 98वां पैराट्रूपर्स डिवीजन स्वस्थ हो जाएगा और भविष्य के ऑपरेशन के लिए तैयार हो जाएगा. इज़राइल ने पहले समूह के नेता येह्या सिनवार के गृहनगर खान यूनिस में हमास बलों को नष्ट करने का दावा किया था.

जीत का मतलब हमास का खात्मा

बता दें कि इज़राइल ने हमास का आखिरी गढ़ माने जाने वाले दक्षिणी गाजा शहर राफा पर जमीनी हमले की कसम खाई है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल से कहा कि जीत का मतलब राफा सहित पूरे गाजा पट्टी में हमास का खात्मा है. लेकिन रफ़ा लगभग 14 लाख लोगों को आश्रय देता है. इसका मतलब गाजा की आधी से अधिक आबादी है.

वहीं गाजा पर इजराइल के आक्रामक हमले की संभावना ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है. इसमें इज़राइल के सहयोगी, अमेरिका भी शामिल है, जिसने नागरिकों की सुरक्षा की मांग की है. हालांकि खान यूनिस में सेना के लौटने की अनुमति देने से राफा पर कुछ दबाव कम हो सकता है.

उत्तरी गाजा से सैनिकों को हटाया

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि अमेरिका का मानना है कि आंशिक इजराइली वापसी वास्तव में इन सैनिकों के लिए आराम और मरम्मत के बारे में है जो चार महीने से जमीन पर हैं. युद्ध की शुरुआत में इज़राइल की सेना ने चुपचाप तबाह उत्तरी गाजा से सैनिकों को हटा लिया. लेकिन उसने उन क्षेत्रों में हवाई हमले और छापेमारी जारी रखी है जहां उसका कहना है कि हमास फिर से उभर आया है, जिसमें गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल शिफा भी शामिल है.

सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज

छह महीने का कार्यकाल इजराइल में बढ़ती निराशा के साथ पूरा हुआ है, जहां सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए हैं और इस बात पर गुस्सा बढ़ रहा है कि कुछ लोग बचे हुए 130 बंधकों को छुड़ाने में मदद करने में सरकार की निष्क्रियता को देख रहे हैं, जिनमें से एक चौथाई के बारे में इज़रायल का कहना है कि वे मर चुके हैं हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को हमले में इज़राइल लगभग 250 लोगों को बंदी बना लिया और 1,200 लोगों को मार डाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…| व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माता सीता…- भारत संपर्क| असिस्टेंट प्रोफेसर पर युवक ने किया हमला, मामला दर्ज — भारत संपर्क| सारा मुद्दा सुलझ जाएगा… अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल पर ठोका करोड़ों का… – भारत संपर्क| खिलाड़ी ने नहीं मानी BCCI की बात, गुजारिश करने पर भी नहीं गया ऑस्ट्रेलिया, … – भारत संपर्क