दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल का एयर स्ट्राइक, चार नागरिकों की… – भारत संपर्क

0
दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल का एयर स्ट्राइक, चार नागरिकों की… – भारत संपर्क
दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल का एयर स्ट्राइक, चार नागरिकों की मौत

इजराइल ने किया हवाई हमला.

दक्षिण लेबनान के माएस अल जबल शहर में रविवार को इजराइली एयर स्ट्राइक में चार नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. लेबनान की सरकारी मीडिया और शहर की नगर पालिका ने यह जानकारी दी. लेबनान की न्यूज एजेंसी ने बताया कि जब शहर के लोग पिछले हमले के कारण अपनी दुकानों और घरों में हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे तो उसी दौरान इजराइल ने एयर स्ट्राइक किया.

इजराइली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमान ने हिजबुल्लाह के कब्जे वाले दक्षिणी लेबनानी शहर में सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया.

इजराइली सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

वहीं हिजबुल्लाह ने रविवार को दावा किया था कि उसने लेबनान-इजराइल सीमा के पास इजराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कम से कम 10 हमले किए. जबकि इजराइली सेना ने कहा कि उस पर लगभग 40 मिसाइले दागी गईं, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मिसाइल से किया गया हमला

इजराइल ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक प्रमुख सीमा के गोलीबारी की चपेट में आने के बाद उसे फिर बंद करना पड़ा. इजराइली सेना ने केरेम शालोम सीमा पर 10 मिसाइलों के हमले की सूचना दी. इसने गोलीबारी के स्रोत के बारे में कोई विवरण नहीं दिया, लेकिन कहा कि यह मिस्र की सीमा पर नजदीकी राफा सीमा की दिशा से की गई थी.

मानवीय संकट का सामना

इजराइल का केरेम शालोम सीमा गाजा में प्रवेश के लिए अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता का प्राथमिक प्रवेश द्वार बन गयी है.इजराइली सेना ने कहा कि सीमा बंद कर दी गई है और मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रकों को गुजरने की अनुमति नहीं है. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब गाजा भोजन, दवा और जरूरत की अन्य वस्तुओं की कमी के साथ मानवीय संकट का सामना कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क