इजराइल का सीरिया पर एयरस्ट्राइक, ईरानी दूतावास जमींदोज, मिलिट्री एडवाइजर समेत अब तक 7… – भारत संपर्क

0
इजराइल का सीरिया पर एयरस्ट्राइक, ईरानी दूतावास जमींदोज, मिलिट्री एडवाइजर समेत अब तक 7… – भारत संपर्क
इजराइल का सीरिया पर एयरस्ट्राइक, ईरानी दूतावास जमींदोज, मिलिट्री एडवाइजर समेत अब तक 7 मरे

दमिश्क में ईरानी दूतावास पर इजराइल का हमला. (सांकेतिक)

इजराइल के हवाई हमले में दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर डिवीजन की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. जानकारी के मुताबिक इमारत के अंदर मौजूद सभी लोग मारे गए या घायल हुए हैं. सीरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.

वहीं ईरान के अरबी भाषा के सरकारी टेलीविजन अल-आलम और अरबी क्षेत्र के टेलीविजन स्टेशन अल-मदीन ने कहा कि हमले में ईरानी सैन्य सलाहकार जनरल अली रजा जहदी की मौत हो गई. जहदी ने पहले 2016 तक लेबनान और सीरिया में ईरानी कुलीन कुद्स फोर्स का नेतृत्व किया था.

अब तक 7 लोगों की मौत

ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने इजराइल की निंदा की और कहा कि इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को अभी भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. राजदूत ने कहा कि इमारत की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें

ईरानी राजदूत का आवास

सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने ईरान के राजदूत अकबरी से मुलाकात के बाद मीडिया को अधिक जानकारी दिए बगैर बताया कि कई लोग मारे गए हैं. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने अपनी खबर में कहा कि ईरानी राजदूत का आवास कांसुलर भवन में था, जो दूतावास के बगल में स्थित था. सरकारी समाचार एजेंसी सना ने एक सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि माज़ेह के कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में इमारत जमींदोज हो गई है. राहतकर्मी मलबे में दबे शवों की तलाश कर रहे हैं. इजराइली सेना ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क| क्या Apple देगा Google को टक्कर? WWDC 2025 की तारीख का हुआ ऐलान – भारत संपर्क| *Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क