हमास पर यूं ही नहीं उतर रहा इजराइल का गुस्सा… ये है वजह | Israel’s anger is not… – भारत संपर्क

0
हमास पर यूं ही नहीं उतर रहा इजराइल का गुस्सा… ये है वजह | Israel’s anger is not… – भारत संपर्क
हमास पर यूं ही नहीं उतर रहा इजराइल का गुस्सा... ये है वजह

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू, हमास नेता इस्माइल हानिया

ईरान के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच इजराइल गाजा पट्रटी पर लगातार हमले कर रहा है. एक दिन पहले ही इजराइल ने गाजा पर भीषण बमबारी की. माना जा रहा है कि इजराइल के हमलों के पीछे वह गुस्सा है जो वह हमास पर निकाल रहा है. इसकी एक प्रमुख वजह हैं इजराइल के बंधक, इसी वजह से तमाम प्रयासों के बावजूद इजराइल गाजा पर हमला करना बंद नहीं कर रहा.

इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार गुस्सा निकाल रहा है. हालांकि इजराइल का निशाना गाजा नहीं बल्कि हमास है. पिछले साल सात अक्टूबर को हमास आतंकियों के हमले के बाद से लगातार इजराइल हमास को खत्म करने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वह बंधकों को छुड़ाने का प्रयास है. हमास खुद ये पुष्टि कर ुचका है कि उनके पास इजराइल के कई बंधक हैं. इनमें तमाम को इजराइली सेना के जनरल रैंक के अफसर हैं जो जब तक हमास के बंधक बने हुए हैं.

हमास ने बनाया बंधक

हमास ने दावा किया है कि इजराइली सेना के कई सीनियर अफसर उसके कब्जे में हैं. इनमें से कई जनरल रैंक के हैं. हमास के मुताबिक 7 अक्टूबर को ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान ही इन्हें बंधक बनाया गया था. इजराइली सेना के अफसरों के साथ कुल 133 लोग हमास ने बंधक बना रखे हैं. हमास के वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि सभी बंधक अभी जीवित हैं और इन्हें सुरक्षित ठिकानों पर रखा गया है.

भड़क रहा इजराइल का गुस्सा

इजराइल का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. एपी की एक रिपोर्ट की मानें तो अब इजराइल राफा शहर पर हमले की तैयारी कर रहा है. यह वही इलाका है जहां पर अधिकांश गाजावासियों ने शरण ले रखी है. इजराइल की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि राफा पर हमले से पहले उसकी योजना है कि वहां रह रहे अधिकांश आम नागरिकों को पहले निकाल लिया जाए.

संयुक्त राष्ट्र ने की जांच की मांग

हाल ही में खान यूनिस के दो बड़े अस्पतालों में 283 शव मिले हैं, आरोप है कि इन दोनों अस्पतालों पर इजराइली बलों की ओर से हमला किया गया था. संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस मामले की जांच की मांग की है. यूएन ने ये भी कहा है कि जांच एक ऐसी टीम से कराई जानी चाहिए जिसकी घटनास्थल तक पहुंच हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sunny Sanskari Ti Tulsi Kumari: रणवीर सिंह की धोती में…फुल एंटरटेनिंग है 52… – भारत संपर्क| रुपए लेकर कोचिया को छोड़ने का आरोप, कथित तौर पर जब्त शराब…- भारत संपर्क| UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों…| आर-पार के मूड में व्लादिमीर पुतिन, रूस ने यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन का दफ्तर उड़ाया – भारत संपर्क| IPL से बैन खिलाड़ी ने मारे 11 चौके-छक्के, दिलाई टीम को जीत – भारत संपर्क