हमास के आखिरी गढ़ में इजराइल का फाइनल अटैक जारी, 7 महीनों में कितनी मौतें? | Israel… – भारत संपर्क

0
हमास के आखिरी गढ़ में इजराइल का फाइनल अटैक जारी, 7 महीनों में कितनी मौतें? | Israel… – भारत संपर्क
हमास के आखिरी गढ़ में इजराइल का फाइनल अटैक जारी, 7 महीनों में कितनी मौतें?

हमास और इजराइल के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)

इजराइल ने दक्षिण गाजा के आखिरी शहर राफा में अपनी सैन्य कार्रवाई को तेज कर दिया है. करीब 7 महीनों से चल रही इस जंग में बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान पहले ही हो चुका है. अब राफा में इजराइल के कंट्रोल के बाद राफा और करेम अबू सलेम (केरेम शालोम) क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से अस्पतालों में ईंधन जैसी जीवन रक्षक आपूर्ति सहित खाना, दवाएं सब बंद हो गई हैं.

जंग को रोकने और फिलिस्तीन इजराइल विवाद को हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोशिशें जारी हैं. गुरुवार को बहरीन की राजधानी मानामा में हुए अरब लीग समिट के डिक्लेरेशन में फिलिस्तीन को 1967 की सीमाओं के आधार पर राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की गई है. इसके अलावा UN में फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्य बनने के प्रस्ताव का भारी समर्थन किया गया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया गया.

राफा में खाने-पीने पर संकट

अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की राफा में ऑपरेशन विस्तार न करने की अपील को दरकिनार करते हुए, इजराइल ने राफा में और ज्यादा जंगी टैंक व सैनिक तैनात करने का आदेश दिया है. राफा में एक हफ्ते से चल रही हमास और इजराइली सेना के बीच लड़ाई के बीच हजारों लोग यहां से भागकर सेंट्रल गाजा और खान यूनुस चले गए हैं. लड़ाई के चलते यहां शरण लिए हुए बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों पर खाने-पीने का संकट आ गया है.

ये भी पढ़ें

कहां तक पहुंची शांति वार्ता?

हमास और इजराइल के बीच चल रही शांति वार्ता राफा इंवेजन के बाद लगभग बंद हो गई है. 6 मई को हमास ने कुछ शर्तों के साथ इजराइल के सीजफायर प्रस्ताव को मान लिया था, लेकिन इजराइल हमास की इन शर्तों पर राजी नहीं हुआ. शांति वार्ता के मध्यस्त कतर और मिस्र का कहना है कि इजराइल के राफा इंवेजन ने युद्ध विराम की कोशिशों को नकाम कर दिया है.

अब तक कितने लोग मारे गए?

हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड लॉन्च करने के बाद इजराइल ने 27 अक्टूबर को हमास को जड़ से खत्म करने के लिए गाजा में ग्राउंड इंवेजन शुरू किया था. करीब 7 महीने बीत जाने के बाद भी हमास और इजराइल में जंग रुक नहीं पाई है. इस जंग की शुरुआत से 1129 इजराइली मारे गए हैं और 8730 घायल हुए हैं. वहीं गाजा में इजराइली हमलों में अब तक करीब 36 हजार लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें लगभग 15 हजार बच्चे शामिल हैं. घायलों की बात करें तो गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक करीब 80 हजार लोग घायल हुए हैं और 10 हजार से ज्यादा नागरिक लापता हैं. उधर वेस्टबैंक में हुए प्रदर्शनों और इजराइली रेड में अब तक 502 लोगों मारे गए हैं और करीब 5 हजार घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…| रेयर अर्थ मेटल्स पर इस ‘आर्मी’ से डील करेगा भारत! चीन से…- भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: देश के 129 शहरों में होगी परीक्षा, 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी…| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क