राफा में इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन एक बड़ी त्रासदी होगी | Israel’s ground operation in… – भारत संपर्क

0
राफा में इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन एक बड़ी त्रासदी होगी | Israel’s ground operation in… – भारत संपर्क
राफा में इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन एक बड़ी त्रासदी होगी

इजराली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा, दक्षिणी गाजा शहर राफा में इजरायली सैनिकों द्वारा किया गया ग्राउंड ऑपरेशन एक बहुत बड़ी त्रासदी होगा. इसे शब्दों से परे कहा जा सकता है. कोई भी मानवतीय योजना इसका मुकाबला नहीं कर सकती.

ग्रिफिथ्स ने कहा कि इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा पर आक्रामक हमला करने की कसम खाई है. नेतन्याहू ने कहा कि है कि वह राफा में प्रवेश कर हमास की बटालियनों को खत्म कर देंगे. नेतन्याहू ने ऐलान किया कि हम हर हाल में जीत हासिल करेंगे.

युद्ध विराम प्रस्ताव पर चर्चा

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल द्वारा हमास द्वारा किए गए युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा की. ब्लिंकन ने इस प्रस्ताव को अच्छा बताया. इसी तरह रियाद में मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी ने भी ऐसा ही बयान दिया था.उन्होंने कहा कि इजराइल और हमास के बीच प्रस्ताव की स्वीकृति होना जरूरी है. दोनों ही पक्षों को इस पर विचार करना चाहिए,

अमेरिका ने किया आगाह

अमेरिका ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ इजराइल को भी अपने सैन्य अभियान के प्रति आगाह किया है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी रियाद यात्रा के समय भी इस बात को दोहराया था. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि इस तरह का हमले को अमेरिका किसी भी तरह से समर्थन नहीं देगा. दूसरी तरफ व्हाइट हाउस की ओर से भी कहा गया है कि राफा पर कोई आक्रमण नहीं होगा. कहा तो यहां तक जा रहा है की बाइडेन और नेतन्याहू के बीच फोन पर बातचीत भी हुई है, हालांकि बातचीत क्या हुई यह अभी तक साफ नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क