इजराइल के पीएम नेतन्याहू और हमास के नेता हो सकते हैं गिरफ्तार, अरेस्ट वारंट जारी करने… – भारत संपर्क


इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू.
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट युद्ध अपराधों के लिए उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी करने की तैयारी में है.खास बात ये है कि नेतन्याहू के साथ हमास के शीर्ष नेताओं के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई है. आईसीसी के मुख्य अभियोजककरीम खान ने वारंट के लिए आवेदन कर दिया है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी आईसीसी युद्ध अपराध, मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार का आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी करती है. 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजराइल पर हमला किए जाने और उसके जबाब में इजराइल की कार्रवाई को आईसीसी युद्ध अपराध के तौर पर देख रहा है. पिछले दिनों इजराइल की ओर से भी ऐसा होने की संभावना जताई गई थी. अब माना जा रहा है कि आईसीसी नेतन्याहू और हमास नेताओं के खिलाफ जल्द ही अरेस्ट वारंट जारी कर सकती है.
ICC का सदस्य नहीं हैं इजराइल
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट भले ही इजराइली पीएम के खिलाफ अरेस्ट वारंट की तैयारी कर रहा हो, लेकिन इजराइल इसे मान्यता नहीं देता, दरअसल इजराइल इस अदालत का सदस्य नहीं है. हालांकि फिलिस्तीनी क्षेत्र को 2015 में इस कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में शामिल किया गया था. आईसीसी के मुख्य अभियोजक ने इजराइल हमास युद्ध की शुरुआत के समय ही कहा था कि अदालत के पास इजराइल में हमास और गाजा में इजराइल द्वारा किए जा रहे हमलों पर कार्रवाई का अधिकार है. बताया जा रहा है कि इस युद्ध अपराध की आईसीसी पिछले 7 माह से जांच कर रहा है जो अब पूरी होने को है.
ICC के किसी भी फैसले का नहीं पड़ेगा असर
पिछले दिनों जब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की ओर से इजराइल के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी करने की बात कही गई थी, तब इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया था कि ICC का कोई भी फैसला इजराइल पर असर नहीं डालेगा. हालांकि यह एक खतरनाक मिसाल कायम करेगा.
गाजा में मानवीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप
माना जा रहा है कि ICC की ओर से यह कार्रवाई गाजा पट्टी में किए जा रहे मानवीय कानूनों के कथित उल्लंघनों के आरोप में की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अकेले नेतन्याहू ही नहीं बल्कि इजराइल के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी वारंट जारी किया जा सकता है. इसके अलावा हमास के भी शीर्ष नेता आईसीसी के इस वारंट की जद में आ सकते हैं.