बढ़ने वाली है इजराइल की मुसीबत? साउथ अफ्रीका की याचिका पर इंटरनेशनल कोर्ट में 16 और… – भारत संपर्क

0
बढ़ने वाली है इजराइल की मुसीबत? साउथ अफ्रीका की याचिका पर इंटरनेशनल कोर्ट में 16 और… – भारत संपर्क
बढ़ने वाली है इजराइल की मुसीबत? साउथ अफ्रीका की याचिका पर इंटरनेशनल कोर्ट में 16 और 17 मई को सुनवाई

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू. Image Credit source: AFP

हमास से जंग लड़ रहा इजराइल टेंशन में आ गया है. उसके खिलाफ 16 और 17 मई को इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई होनी है. साउथ अफ्रीका ने गाजा पट्टी में मारे गए लोगों के मामले में याचिका दायर कर रखी है. इसमें इजराइली बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई है.

बीते साल 29 दिसंबर को साउथ अफ्रीका ने फिलिस्तीनियों के हक की आवाज उठाते हुए इजरायल के खिलाफ एक्शन की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. इसमें कोर्ट से फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों को गंभीर क्षति से बचाने के साथ ही इजरायल को सजा देने की मांग की गई थी.

1948 से ज्यादा भयावह मौजूदा हालात

गाजा में मौजूदा हालात को फलस्तीनी नागरिक 1948 के अरब-इजराइल युद्ध की तुलना में कहीं अधिक भयावह मान रहे हैं. अरब-इजराइल युद्ध से पहले और उस दौरान करीब सात लाख फलस्तीनियों को पलायन करना पड़ा था. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के बाद गाजा में शुरू हुए युद्ध में 3,5000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.

हमास के हमले में मारे गए थे 1,200 नागरिक

हमास के हमले में करीब 1,200 इजराइलियों की मौत हुई थी. युद्ध के चलते गाजा की कुल आबादी में से एक तिहाई यानी लगभग 17 लाख लोगों को अपना घर-बार छोड़कर पलायन करना पड़ा है. यह 1948 के युद्ध से पहले और उस दौरान पलायन करने वालों की तादाद की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा है.

‘गाजा के पुनर्निर्माण की कल्पना करना बेहद मुश्किल’

सेंट्रल फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में फलीस्तीनी सहायक प्रोफेसर यारा असी ने युद्ध में नागरिक बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान पर अध्ययन किया है. उनका कहना है कि गाजा के पुनर्निर्माण के लिए जिस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रयास की आवश्यकता होगी, उसकी कल्पना करना बेहद मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क