बैठक में उठा स्पेशल लिव का विस्तार का मुद्दा, एपेक्स की बैठक…- भारत संपर्क
बैठक में उठा स्पेशल लिव का विस्तार का मुद्दा, एपेक्स की बैठक में कोयला अधिकारियों के कई मुद्दे पर हुई वार्ता
कोरबा। कोल इंडिया प्रबंधन एवं सीएमओएआई एपेक्स की बैठक में कोयला अधिकारियों के कई मुद्दे पर वार्ता हुई।सीएमओएआई की ओर से कोयला अधिकारियों को बैठक पर दी गई जानकारी के अनुसार वार्ता सकारात्मक रही। प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि विभिन्न मांगों की समीक्षा कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद भी मौजूद थे। जिन मुद्दों पर वार्ता हुई, उनमें स्पेशल लिव का विस्तार, कोयला अफसरों के बच्चों को ट्यूशन और हॉस्टल शुल्क, ई-1 सबोर्डिनेट अफसरों का ई-2 में उन्नयन, वेतन विसंगति को दूर करना, कोलफील्ड अलाउंस, फ्यूल अलाउंस, घर बनाने के लिए राशि में वृद्धि, सीपीआरएमएस-ई के तहत वार्षिक उपचार भत्ते में वृद्धि सहित विभिन्न बिंदुओं पर पर चर्चा हुई।ऑनलाइन सीएमपीएफ पोर्टल में त्रुटियां से संबंधित मुद्दे भी बैठक में उठा। ऑनलाइन सीएमपीएफ प्रणाली में आने वाली समस्याओं और त्रुटियों को हल करने के लिए सीएमपीएफ अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कोल इंडिया पहल करेगी। बैठक में विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।