उरगा-चांपा मार्ग से गुजरना हो रहा मुश्किल, अधूरे निर्माण ने…- भारत संपर्क

0

उरगा-चांपा मार्ग से गुजरना हो रहा मुश्किल, अधूरे निर्माण ने बढ़ाई समस्या

कोरबा। सिवनी-कोरबा रोड मुख्य मार्ग की स्थिति काफी खराब है। नेशनल हाइवे की उरगा-चांपा फोरलेन सडक़ अधूरी बन पाई है। सोमवार को कीचड़ की वजह से बरपाली के पास दिनभर जाम लगता रहा। इसकी वजह से अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही बहनें परेशान हुईं। ठेका कंपनी की लापरवाही और अफसरों की अनदेखी के कारण करीब 500 मीटर सडक़ दलदल बन गया है। यही नहीं, सर्विस रोड भी कीचड़ में तब्दील हो गई है। यहां पर भारी वाहनों के कारण छोटे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। इसके बाद भी ठेका कंपनी ने मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। दोनों ओर राखड़ का पहाड़ बना दिया है। पानी की निकासी भी नहीं हो रही है।30 जुलाई को जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में सडक़ बनवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। तब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने एक सप्ताह में सडक़ को बनाने का आश्वासन दिया था। आंदोलन के दूसरे जेसीबी से मलबा पाटा गया। अब सडक़ की स्थिति पहले से बदतर हो गई है। लोग सडक़ पर जान जोखिम में डालकर आवागमन करने लोग को मजबूर हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google के CEO भी वैभव सूर्यवंशी के हुए दीवाने, 14 साल की उम्र में बड़े-बड़े… – भारत संपर्क| मानसून में न हो जाएं डेंगू-मलेरिया का शिकार, पहले से ही इन 5 बातों का रखें ध्यान| साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क