आतंकवाद को जड़ से खत्म करना जरूरी, सरकार एक्शन ले हम साथ हैं… पहलगाम हमले…


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी हमले ने देश को हिलाकर रख दिया है. दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत से हर कोई आक्रोशित है. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार और सभी विपक्षी दल एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के फैसले का समर्थन किया है, साथ ही कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है.
राजधानी पटना में पत्रकारों सो बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहिए, जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों की सबसे पहली चिंता है कि देश के सभी लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए भारत सरकार को जो एक्शन लेना पड़े वो ले. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक विपक्ष ने कहा था कि सरकार को जो कदम उठाना है उठाए हम सभी सरकार के फैसले के साथ हैं.
‘आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए’
आरजेडी नेता ने कहा कि पहलगाम में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरे देश की जनता को तकलीफ हो रही है. आतंकी हमले की निंदा करते हुए तेजस्वी ने कहा ‘हम इसपर कोई राजनीति नहीं चाहते, हमारी लड़ाई धर्म पूछकर मारने वालों और जाति पूछकर मारने वालों से है, इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए’. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश एकजुट है और एक साथ आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए.
‘सभी भारतीय पीड़ित परिवैारों के साथ खड़े हैं’
इससे पहले बीते 22 अप्रैल को घटना वाले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस हमले के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की थी. उन्होंने का था ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध और व्यथित हूं. निर्दोष लोगों पर इस तरह का क्रूर हमला कर जान लेना कहीं से मानवता नहीं है. इस अति पीड़ादायक, दुःखद, अंधकारमय और विकराल समय में हम सभी भारतीय एकजुटता के साथ पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए खड़े हैं’.
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध और व्यथित हूँ। निर्दोष लोगों पर इस तरह के क्रूर हमला कर जान लेना कहीं से मानवता नहीं है। इस अति पीड़ादायक, दुःखद, अंधकारमय और विकराल समय में हम सभी भारतीय एकजुटता के साथ पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए खड़े हैं।
कोई भी शब्द
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 22, 2025
‘आतंकियों को मिले सख्त सजा’
इसके आगे उन्होंने कहा ‘कोई भी शब्द आपके दर्द को कम नहीं कर सकता लेकिन हमारे विचार, प्रार्थनाएं और संबल आपके साथ हैं. हमारे समाज में हिंसा और आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है. इस जघन्य अपराध और बर्बर हिंसा के जिम्मेवार आतंकी संगठनों और आतंकियों को उनके कुकृत्यों के लिए कानून की पूरी ताकत के साथ कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए. मैं सरकार से स्पष्ट समयसीमा के साथ एक तेज, पारदर्शी और गहन जांच करने का आह्वान करता हूं’.