भारत का दुर्भाग्य कि पाकिस्तान पड़ोसी है, जयशंकर बोले आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं |… – भारत संपर्क

0
भारत का दुर्भाग्य कि पाकिस्तान पड़ोसी है, जयशंकर बोले आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं |… – भारत संपर्क
भारत का दुर्भाग्य कि पाकिस्तान पड़ोसी है, जयशंकर बोले- आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों, जिसमें सबसे ज्यादा आतंक को बढ़ावा देना है, उससे बाज आता नहीं दिख रहा है. आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है. विदेश मंत्री के बयान के अनुसार ऐसा लग रहा है कि मानों भारत पर किसी भी तरह पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं है. एस जयशंकर ने कहा कि भारत अब आतंकवाद के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं करेगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए सिंगापुर में हैं. यहां नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में, अपने लिखित पुस्तक ‘व्हाई भारत मैटर्स’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेंगे जो इस तथ्य को नहीं छुपाता कि वे आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं”? लेकिन भारत अब आतंकवाद को नजरअंदाज करने के कतई पक्ष में नहीं है.

आतंकवाद को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं – विदेश मंत्री

ये भी पढ़ें

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब उद्योग स्तर पर आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. भारत आतंकवाद के मुद्दे को अब किसी भी तरह से नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है.

ये भी पढ़ें – 40 घंटे का ऑपरेशन, एक मिलियन डॉलर का कार्गो समुद्री लुटेरों को पकड़कर मुंबई पहुंची नौसेना

पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया का हर देश चाहता है कि उसका स्थिर पड़ोसी हो. अगर स्थिर नहीं तो कम से कम एक शांत पड़ोसी हो. लेकिन, दुर्भाग्य है कि भारत का पड़ोसी ऐसा नहीं है.

अब कोई बातचीत नहीं

उन्होंने आगे कहा कि कोई देश ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेगा जो इस बात को खुले तौर पर स्वीकार करता है कि वो आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करता है. आतंकवाद की घटनाओं से पाकिस्तान का कनेक्शन कोई एक बार होने वाली घटना नहीं है बल्कि ये निरंतर है.

आतंकवाद के मामले पर भारत का रुख साफ करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत अब इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि वह इस खतरे को एड्रेस करेगा और कड़े फैसले लेगा. भारत अब यह आतंकवाद के मुद्दे पर ये नहीं कहेगा कि आइए अपनी बातचीत जारी रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क| अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में बॉबी देओल क्यों बने लीड? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क| 75% सब्सिडी, उन्नत बीज…मखाना किसानों की होगी बंपर कमाई, नीतीश सरकार ने…| बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क