इन्वर्टर यूजर्स के लिए ये बातें जानना बेहद जरूरी, वरना एक गलती पड़ जाएगी भारी |… – भारत संपर्क

0
इन्वर्टर यूजर्स के लिए ये बातें जानना बेहद जरूरी, वरना एक गलती पड़ जाएगी भारी |… – भारत संपर्क
इन्वर्टर यूजर्स के लिए ये बातें जानना बेहद जरूरी, वरना एक गलती पड़ जाएगी भारी

इन्वर्टर की बैटरी

Inverter Tips: इन्वर्टर का यूज ज्यादातर सभी घरों में हो रहा है. बिजली कटौती के समय इन्वर्टर ही जरूरत की बिजली की सप्लाई घर में करता है और इसके जरिए पंखा, टेबल फैन और एलईडी बल्व के साथ जरूरत के बिजली के उपकरण का यूज किया जा सकता है.

अगर आपके घर में भी इन्वर्टर है तो आपको इसके यूज के कुछ टिप्स जरूर जानने चाहिए, क्योंकि अगर बिना जाने आप इन्वर्टर का इस्तेमाल करेंगे तो एक तो इन्वर्टर की लाइफ कम होगी. साथ ही जिन बिजली के उपकरण के लिए इन्वर्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो भी खराब हो सकते हैं.

इन्वर्टर के लोड का रखें ध्यान

घर में इन्वर्टर के यूज से पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आपका इन्वर्टर कितने वाट का है. अगर आपका इन्वर्टर 1 किलोवाट (यानी 1000 वाट) का है तो आपको बिजली कटौती के समय इन्वर्टर से चलने वाले उपकरण का लोड 1000 वाट से कम रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके इन्वर्टर की बैटरी की लाइफ अच्छी रहेगी.

ये भी पढ़ें

इन्वर्टर की सप्लाई में करें MCB का इस्तेमाल

बहुत से घरों में इन्वर्टर की सप्लाई वाले मैन वायर पर MCB का यूज नहीं किया जाता. इसके चलते शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली बंद नहीं होती और इन्वर्टर खराब होने की गुंजाइश रहती है. वहीं आप इन्वर्टर की सप्लाई के मैन वायर पर MCB लगाएंगे तो शॉर्ट सर्किट होगा तो तुरंत बिजली की सप्लाई बंद हो जाएगी.

इन्वर्टर की बैटरी का मेंटेनेंस

इन्वर्टर की बैटरी में समय-समय पर पानी डाला जाता है. गर्मी के मौसम में इन्वर्टर की बैटरी में मौजूद पानी जल्दी खत्म हो जाता है. ऐसे में इन्वर्टर की बैटरी में पानी कम होने के मार्क का जरूर ध्यान रखना चाहिए. अगर मार्क नीचे आता है तो आपको तुरंत इसमें पानी डालने के लिए इन्वर्टर सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करना चाहिए और बैटरी में पानी डलवाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क| *पत्थलगढ़ी प्रभावित क्षेत्र के ढेंगूरजोर नाला को पैदल पार कर विधायक रायमुनि…- भारत संपर्क