गैस या इलेक्ट्रिक कौन सा गीजर रहेगा बेस्ट? खरीदने से पहले जानना बेहद जरूरी – भारत संपर्क

0
गैस या इलेक्ट्रिक कौन सा गीजर रहेगा बेस्ट? खरीदने से पहले जानना बेहद जरूरी – भारत संपर्क

गीजर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपके लिए गैस या इलेक्ट्रिक गीजर में से कौन सा बेहतर रहेगा. दोनों के अपने फायदे और कमियां हैं. इसके साथ ही गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर की प्राइस में भी अंतर होता है. आइए जानते हैं दोनों के बारे में ताकि आप सही फैसला कर सकें.

इलेक्ट्रिक गीजर

इलेक्ट्रिक गीजर गैस गीजर की तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैं क्योंकि इनमें गैस लीक होने का खतरा नहीं होता. इन्हें ऑपरेट करना आसान होता है और पानी जल्दी गर्म होता है. यह छोटे परिवारों और इंडिविजुअल्स के लिए अच्छा विकल्प है.

कई इलेक्ट्रिक गीजर ऑटोमेटिक थर्मोस्टैट कंट्रोल के साथ आते हैं, जो तापमान को नियंत्रित रखते हैं. इलेक्ट्रिक गीजर थोड़ी अधिक बिजली खर्च करते हैं, खासकर अगर रोजाना लंबे समय तक चलाया जाए. यह गैस गीजर की तुलना में थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इन्हें खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें

गैस गीजर

गैस गीजर बिजली की तुलना में पानी जल्दी गर्म करते हैं. इससे लंबे समय तक पानी की आवश्यकता होने पर उपयोगी साबित होते हैं. गैस गीजर बिजली की बजाय एलपीजी या पाइप्ड गैस पर चलते हैं, इसलिए बिजली के बिल की चिंता नहीं होती.

यह लगातार गर्म पानी देता है, इसलिए बड़े परिवार के लिए यह अच्छा विकल्प है. गैस गीजर में गैस लीक का खतरा होता है, इसलिए इसे लगाने से पहले एक अच्छे वेंटिलेशन का ध्यान रखना चाहिए. आमतौर पर, गैस गीजर इलेक्ट्रिक गीजर से सस्ते होते हैं और ऑपरेटिंग कॉस्ट भी कम होता है.

कौन सा चुनें?

छोटे परिवारों और सीमित उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक गीजर बेहतर विकल्प है. यह सुरक्षित और उपयोग में आसान होता है. बड़े परिवारों या अधिक उपयोग के लिए गैस गीजर अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह कम समय में ज्यादा पानी गर्म कर सकता है और बिजली की भी बचत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क| बदलते मौसम में इम्यूनिटी को कैसे अच्छा रखें, एक्सपर्ट से जानें| दिखी जैकलीन फर्नांडिस की दरियादिली, दुनिया के ‘सबसे बड़े यूट्यूबर’ के साथ मिलकर… – भारत संपर्क