T20 वर्ल्ड कप में तो गजब हो गया, एक मैच खेलने उतरे 10 देशों के खिलाड़ी | t2… – भारत संपर्क

0
T20 वर्ल्ड कप में तो गजब हो गया, एक मैच खेलने उतरे 10 देशों के खिलाड़ी | t2… – भारत संपर्क

T20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में उतरे 10 देशों के खिलाड़ी. (Photo: AFP)
अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ ही 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला और टूर्नामेंट के पहले मैच से ही रिकॉर्ड बनने शुरू हो चुके हैं. कनाडा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं इस वर्ल्ड कप की मेजबान अमेरिका ने भी एक नया कीर्तिमान बनाया. इस ओपनिंग मुकाबले में एक और हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. मैच तो केवल एक ही हुआ लेकिन इसे खेलने के लिए 10 देशों के खिलाड़ी उतरे थे.
एक मैच के लिए क्यों उतरे 10 देशों के खिलाड़ीं?
टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में अमेरिका और कनाडा में भिड़ंत हुई. इसमें दोनों देशों की ओर से 11-11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये रही कि दोनों टीमों को 10 अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया. अमेरिका के स्क्वॉड में मौजूद 11 खिलाड़ियों ने 5 अलग-अलग में जन्म लिया था लेकिन अब वो इस देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. इस टीम में अमेरिका और भारत के 3-3 खिलाड़ियों ने मैच खेला. वहीं दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से, जबकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और कनाडा एक-एक खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. यानी इस टीम को 6 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया.
कनाडा के स्क्वॉड में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी. इस टीम में भारत और पाकिस्तान के अलावा 4 खिलाड़ियों ने मैच खेला. गयाना, बारबडोस और जमैका और कुवैत के एक-एक खिलाड़ी ने इस मैच में कनाडा की ओर से खेला. यानी इस टीम को भी 6 देश के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया. इस तरह कुल मिलाकर 10 देशों के खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच खेला.
ये भी पढ़ें

कनाडा ने तोड़ा 10 सालों का रिकॉर्ड
कनाडा और अमेरिका दोनों ने ही T20 वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया है. डेब्यू मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने एक नया कीर्तिमान भी रचा. अमेरिका को 195 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 13 गेंद रहते चेज कर दिया. इस टीम ने इतना स्कोर कभी चेज नहीं किया था. इसके साथ ही उसने चेज करने का नया कीर्तमान बनाया. वहीं दूसरी तरफ एसोसिएट नेशन के तौर पर खेल रहे कनाडा ने निदरलैंड्स के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में ये किसी एसोसिएट नेशन का सर्वाधिक स्कोर हो गया है. नीदरलैंड्स ने 2014 में 193 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क