गजब हो गया! डेविड वॉर्नर के कोच ही बन गए खिलाड़ी, इस ‘हादसे’ के बाद टीम में… – भारत संपर्क

0
गजब हो गया! डेविड वॉर्नर के कोच ही बन गए खिलाड़ी, इस ‘हादसे’ के बाद टीम में… – भारत संपर्क

डेविड वॉर्नर के कोच बने टीम के खिलाड़ी, (Photo: X)
ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में एक अनोखी घटना देखने को मिली है. इस टूर्नामेंट डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सिडनी थंडर की टीम ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है. दरअसल, अभी तक वॉर्नर जिनकी कोचिंग में मैच खेल रहे थे, अब उन्हें ही टीम में खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर लिया गया है. इसके पीछे वजह है एक साथ कई खिलाड़ियों की इंजरी. सिडनी थंडर फिलहाल एक मुश्किल समय से गुजर रही है. टीम के 5 खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. इसमें 4 खिलाड़ी चोटिल हैं. वहीं 19 साल युवा ओपनर सैम कॉन्स्टस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे थे.
41 साल का कोच बना खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डैन क्रिस्टियन पिछले दो सीजन से सिडनी थंडर के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं. लेकिन अचानक 5 खिलाड़ियों के बाहर हो जाने से उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 41 साल का ये ऑलराउंडर कोच से खिलाड़ी बनने पर काफी उत्साहित है. वो अगले मैच में सिडनी की टीम की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. साथ ही टीम की कोचिंग भी करते रहेंगे. यानि वो एक साथ कोच और खिलाड़ी की भूमिका में रहेंगे.

🚨 BREAKING NEWS 🚨@ThunderBBL 41-year-old assistant coach Dan Christian has been signed as a replacement player 😲 pic.twitter.com/ll81XorRuR
— 7Cricket (@7Cricket) January 5, 2025

क्रिस्टियन ने बीबीएल में पिछला मुकाबला 2022-23 के सीजन में ब्रिसबेन हीट के खिलाफ खेला था. संयोग से इस बार भी उनका मैच इसी टीम के खिलाफ होना है. फ्रेंचाइजी के जनरल मैनेजर ने फिर से खेलने के लिए तैयार होने पर उन्हें शुक्रिया कहा है. दूसरी ओर क्रिस्टियन ने कहा कि वो दूसरी लीग में हिस्सा लेते रहे हैं. साथ ही ट्रेनिंग भी करते हैं तो उनके लिए ये बहुत मुश्किल नहीं होने वाला है.
इंजरी से भरी सिडनी की टीम
सिडनी थंडर की टीम में लेग स्पिनर के तौर पर खेलने वाले तनवीर सांघा साइड स्ट्रेन की इंजरी से जूझ रहे हैं. वहीं जेसन सांघा को बाइसेप्स की इंजरी है. वहीं डेनियल सैम्स कनकशन के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा पिछले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान कैमरन बैनक्रॉफ्ट की नाक टूट गई थी. साथ ही कैच पकड़ने के चक्कर में उनके कंधे में भी जबरदस्त चोट लगी थी. वहीं सैम कॉन्स्टस भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क