‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क

जितेश शर्मा इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे थे.Image Credit source: PTI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लंबे ब्रेक के बाद वापसी अच्छी नहीं रही और टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद को तो इस जीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि ये टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी थी लेकिन उसने बेंगलुरु के रास्ते में कांटे जरूर बिछा दिए. पॉइंट्स टेबल में शीर्ष-2 स्थानों के लिए जोर लगा रही RCB को इस हार ने करारा झटका दिया है. मगर टीम की हार के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने जो कहा, उससे तो बवाल ही मच गया और दूसरी टीम के फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे.
RCB के हारते ही क्या बोले जितेश?
लखनऊ में शुक्रवार 23 मई को बेंगलुरु का सामना हैदराबाद से हुआ. बेंगलुरु इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी. एक दिन पहले ही ‘टेबल टॉपर’ गुजरात टाइटंस की हार के बाद बेंगलुरु के पास ये मैच जीतकर पहला स्थान हासिल करने का मौका था. मगर पहले तो उसके गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई हुई और फिर बेहतरीन स्थिति में होकर भी बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया और टीम 42 रन से हार गई.
इस हार का असर ये हुआ कि पहले स्थान पर पहुंचना तो दूर, बेंगलुरु सीधे तीसरे स्थान पर लुढ़क गई. अब उसके लिए टॉप-2 में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है. मगर इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के एक बयान ने बवाल मचा दिया. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए जितेश ने कहा, “मुझे लगता है ये मैच हारना अच्छा था.”
बयान पर बवाल, मगर ये है असली मायने
जितेश के मुंह से जैसे ही ये शब्द निकले, सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. टीम की करारी हार के बाद इस तरह के बयान पर सवाल उठने ही थे. मगर सच्चाई ये है कि जितेश का बयान सिर्फ इतना ही नहीं था और उन्होंने आगे इसका मतलब भी समझाया. बेंगलुरु के विकेटकीपर ने कहा, “कभी-कभार कोई मैच हारना भी सही होता है क्योंकि इससे आपको अपनी कमियों के बारे में पता चलता है. लगातार हम जीत रहे थे, ऐसे में ये हार ठीक है, क्योंकि हम आने वाले मुकाबलों में इससे उबर पाएंगे. हमारे लिए इस मैच में कुछ पॉजिटिव भी रहे.”
कब है RCB का अगला मैच?
अब बेंगलुरु इस हार से सबक सीखकर अगले मैच में कैसी वापसी करती है, इसका पता तो 27 मई को ही चलेगा, जब टीम अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. RCB अभी भी पहले या दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए उसे पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बचे हुए मुकाबलों पर निर्भर रहना होगा. ये तीनों ही टीम अपने बचे हुए मैच बेंगलुरु से पहले खेल लेंगी. ऐसे में 27 मई से पहले ही ये फैसला हो सकता है कि बेंगलुरु टॉप-2 में पहुंच पाएगी या नहीं?