हाफ पैंट पर लिखा था महाकाल, पहनकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे थे उज्ज… – भारत संपर्क

0
हाफ पैंट पर लिखा था महाकाल, पहनकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे थे उज्ज… – भारत संपर्क

मंदिर में महाकाल लिखे चड्डे पहनकर पहुंचे श्रद्धालुओं से उन्हें उतरवाया गया.
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कई श्रद्धालु महाकाल लिखी हाफ पैंट पहनकर दर्शन करने पहुंच गए. मंदिर के गर्भग्रह निरीक्षक और सुरक्षाकर्मियों ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 श्रद्धालुओं को हाफ पैंट पहने पकड़ा. उन्होंने उनके द्वारा पहने गए हाफ पैंट उतरवाए. उन्हें दूसरे कपड़े देकर दर्शन के लिए अंदर भेजा गया. इस दौरान गर्भग्रह निरीक्षक ने सभी श्रद्धालुओं को हिदायत दी.
सुरक्षाकर्मी और गर्भग्रह निरीक्षक मंदिर में अपना काम कर रहे थे, तभी उन्हें कुछ श्रद्धालु दिखाई दिए जिन्होंने बाबा महाकाल के नाम लिखी हाफ पैंट पहन रखीं थीं. इन पर बाबा महाकाल के नाम के साथ ही त्रिपुंड भी बना हुआ था.गर्भग्रह निरीक्षक उमेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेलिंग में कुछ श्रद्धालु दिखाई दिए. वह जो कपड़े पहने हुए थे उन पर बाबा महाकाल का नाम लिखा हुआ था.
उन्होंने बताया कि पहले उनकी नजर उनके कुर्तों पर पहुंची जिस पर बाबा महाकाल का नाम लिखा हुआ था, लेकिन इन श्रद्धालुओं ने जो हाफ पैंट पहन रखे थे उस पर भी बाबा महाकाल के नाम के साथ त्रिपुंड का चिन्ह बना हुआ था. ऐसे कपड़े पहनकर श्रद्धालु मंदिर में आ रहे थे, जिससे सभी लोगों की धार्मिक आस्था आहत हो गई. जिसको देखते हुए तुरंत सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर ऐसे श्रद्धालुओं को रोका गया. उनके हाफ पैंट उतरवाने के साथ ही उन्हें फिर इस प्रकार के कपड़े पहनकर मंदिर में ना आने की हिदायत दी गई.
पुजारी जता चुके हैं विरोध
महाकालेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर कई बार पुजारी एवं पुरोहित आवाज उठा चुके हैं. लेकिन उनकी मांग को कोई सुनने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि यही कारण है कि श्रद्धालु मनमर्जी के कपड़े पहनकर भगवान के दर्शन करने चला आता है. वह कहते हैं कि सबसे अधिक फजीहत तो तब होती है जब कोई नाइट सूट तो कोई शर्ट-हाफ पैंट और लड़कियां शार्ट पहनकर ही बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच जाती हैं.
पुजारियों का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में किए गए विरोध को अनसुना किया गया. यही कारण है कि आज कुछ पुरुष श्रद्धालु ऐसे हाफ पैंट पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच गए, जिन पर भगवान महाकाल का नाम लिखे होने के साथ ही त्रिपुंड भी बना हुआ था.

पहले कुर्ते अब हाफ पैंट भी आने लगे
मंदिर और इसके आसपास बेचे जाने वाले कुर्तो पर पहले बाबा महाकाल का नाम लिखा हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे श्रद्धालु कुर्तो के साथ अन्य सामग्रियों को भी खरीदने लगे तो मंदिर के बाहर ही कुर्ते के साथ हाफ पैंट पर भी बाबा महाकाल के नाम लिखकर इन कपड़ों को बेचा जाने लगा. जिन श्रद्धालुओं को हाफ पैंट पहने पकड़ा गया वह सभी बाहर के थे. उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के कुछ समय पहले ही यह कपड़े खरीद रहे थे. बताया जाता है कि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क| *सावन के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…- भारत संपर्क| कभी इंस्पेक्टर तो कभी ACP बने आमिर खान, इन फिल्मों में निभाया दमदार पुलिस ऑफिसर… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, टेस्ट प्लेयर बना टी20 टीम का… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरयू पारीण ब्राह्मण सभा का दुग्धाभिषेक आयोजन…- भारत संपर्क