DeepSeek पर चला इटली का डंडा, शुरू होने से पहले ही बंद कराया काम-धंधा – भारत संपर्क

0
DeepSeek पर चला इटली का डंडा, शुरू होने से पहले ही बंद कराया काम-धंधा – भारत संपर्क

चीन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप डीपसीक ने खूब सुर्खियां बटोरी है. अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. डीपसीक को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, डीपसीक को इटली में Apple और Google के ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. यह कदम इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी द्वारा उठाया गया है. डीपसीक से ऐप के डेटा को संभालने के तरीके पर जानकारी मांगे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. यह फैसला बुधवार को लिया गया. हाल हा में इटली के रेगुलेटर ने जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के उल्लंघन की आशंका जताई. इसके ठीक बाद यह फैसला लिया गया है.

क्या है कहानी?

डीपसीक ने पिछले सप्ताह एक एआई सॉफ्टवेयर लॉन्च किया था. इस ऐप ने सोमवार तक Apple के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के मामले में ChatGPT को भी पछाड़ दिया था. ऐप का दावा है कि वह कम डेटा का इस्तेमाल करता है. इटली के रेगुलेटर गैरेन्टे कुछ सवाल है जिसका जवाब चाहते है. वे सवाल कुछ इस प्रकार है-

  • ऐप कौन-कौन सा पर्सनल डेटा एक्सेप्ट करता है.
  • इसका स्रोत क्या है?
  • डेटा प्रोसेस करने का कानूनी आधार क्या है?
  • क्या यह डेटा चीन में स्टोर होता है
  • इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा, एल्गोरिदम बायस की रोकथाम
  • देश में आने वाले चुनावों में हस्तक्षेप की संभावना पर भी सवाल उठाए गए हैं.

इटली का डीपसीक को अल्टीमेटम

इटली की डेटा रेगुलेटर ने डीपसीक और इसके संबंधित कंपनियों को 20 दिन का समय दिया है. इससे वे अपनी जांच से संबंधित जानकारी दे सकें. जबकि ऐप इटली में ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. हालांकि डीपसीक अभी भी दूसरे यूरोपीय संघ देशों और यूनाइटेड किंगडम में डाउनलोड के लिए मौजूद है.

ये भी पढ़ें

आयरलैंड की डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC) ने भी डीपसीक से आयरिश यूजर्स के डाटा प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी मांगी है. आयरलैंड का DPC यूरोपीय संघ के कई बड़े अमेरिकी टेक कंपनियों की डेटा प्राइवेसी पर निगरानी रखने में अहम भूमिका निभाता है. जांच के जारी रहने के साथ-साथ, डीपसीक एआई क्षेत्र को यूरोपीय संघ के डेटा प्रोटेक्शन कानूनों के अनुपालन के लिए बारीकी से निगरानी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…| BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा – भारत संपर्क