ITBP Constable Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए 545 पदों पर निकली सरकारी…
ITBP में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसीImage Credit source: Getty Images
अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस फोर्स यानी आईटीबीपी (ITBP) ने 10वीं पास करने वालों के लिए कांस्टेबल (ड्राइवर) के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 6 नवंबर है.
इस भर्ती अभियान के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 545 पदों को भरा जाएगा. हालांकि आईटीबीपी ने कहा है कि रिक्तियों की संख्या अस्थायी है, बाद में इसमें बदलाव भी किया जा सकता है यानी पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है. ध्यान रहे कि इन पदों के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
ITBP Constable Recruitment 2024: उम्र सीमा और योग्यता
आईटीबीपी में कांस्टेबल (ड्राइवर) के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 6 नवंबर को कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 या मैट्रिकुलेशन पास होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास वैलिड हैवी-ड्यूटी ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है.
ITBP Recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना है?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
ITBP Constable Driver Recruitment 2024 Official Notification
ITBP Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) शामिल है. ध्यान रहे कि जो भी उम्मीदवार पहले चरण में सफल होंगे, वो ही दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
ITBP Jobs 2024: परीक्षा का पैटर्न क्या है?
कांस्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. दो घंटे की ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित या ओएमआर मोड में होगी और यह आईटीबीपी तय करेगा कि वो किस मोड में परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा में सामान्य ज्ञान से जुड़े 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए कुल 10 अंक मिलेंगे. इसके अलावा मैथ्स से भी 10 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 10 अंक मिलेंगे और सामान्य अंग्रेजी या सामान्य हिंदी के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 20 अंक मिलेंगे, जबकि परीक्षा में ट्रेड (मोटर परिवहन) से संबंधित कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 60 अंक मिलेंगे.
अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:राजस्थान सफाई कर्मचारी 23,820 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अनपढ़ भी करें अप्लाई